पंचायत की बैठक में हंगामा, स्थगित

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 08:35 PM (IST)
पंचायत की बैठक में हंगामा, स्थगित

रायवाला: ग्राम सभा प्रतीतनगर की पहली आम बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार को होने वाले उप प्रधान के चुनाव में धनबल केइस्तेमाल को लेकर कुछ सदस्यों के आरोपों से जमकर हंगामा हुआ। बाद में कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई।

गुरुवार को प्रतीतनगर ग्राम सभा की पहली बैठक बुलाई गई। बैठक शुरू होते ही कुछ सदस्यों ने यह कहते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया कि उप प्रधान के चुनाव में सदस्यों की खरीद फरोख्त की जा रही है। कुछ लोगों ने इसके लिए धन बल के जरिये सेटिंग कर ली है। ग्राम प्रधान शोभा रावत ने सदस्यों से आपसी सहमति बनाने व शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन हंगामा बढ़ता गया। कई सदस्यों ने एक दूसरे पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। कुछ सदस्यों ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया, जिससे हाथापाई की नौबत आ गई। पंचायत सचिव ने भी सदस्यों से बैठक में शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई। सचिव उम्मेद सिंह पुंडीर ने बताया कि पहली बैठक के लिए कुल वोटर संख्या के बीस प्रतिशत लोगों की उपस्थिति जरूरी है। कोरम के अभाव में बैठक स्थगित की गई। अगली बैठक के लिए जल्द तिथि घोषित की जाएगी। इस दौरान सतपाल सैनी, चित्रवीर क्षेत्री, दिवान सिंह, दिलबाग पंवार, वीरेंद्र सिंह, भारती खंडेलवाल, मोनिका पंवार, अनीता जुगलान, गीता डबराल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी