विकासनगर में स्टोर में लगी आग, शादी का सामान जलकर राख Dehradun News

विकासनगर के मुख्य बाजार में एक मकान के स्टोर में लगी आग से उसमें रखा शादी का सामान जलकर खाक हो गया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 06:10 PM (IST)
विकासनगर में स्टोर में लगी आग, शादी का सामान जलकर राख Dehradun News
विकासनगर में स्टोर में लगी आग, शादी का सामान जलकर राख Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एक मकान के स्टोर में लगी आग से उसमें रखा शादी का सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों के शोर मचाने पर घर के मालिक को आग लगने की जानकारी मिल पाई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पीड़ित ने रंजिश के चलते आग लगाए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। 

दरअसल, विकासनगर के नगर के वार्ड नंबर नौ के निवासी राव अब्दुररहमान ने पुलिस चौकी में दी तहरीर में बताया कि पुलिस चौकी के सामने मस्जिद वाली गली में उसका घर है। इसमें बने स्टोर में उसके छोटे भाई की शादी का सामान रखा हुआ था। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे स्टोर में लगी आग की लपटें देखकर पड़ोसी शोर मचाने लगे। इसपर वह स्टोर पहुंचा, तो देखा वहां भीषण आग लगी हुई थी। पड़ोसियों ने अपने घरों से पानी लाकर फेंका, साथ ही मस्जिद में लगे समरसेबल के पानी से आग पर काबू पाया गया। पर तब तक सारा सामान खाक हो चुका था। पीड़ित राव अब्दुररहमान ने पुलिस चौकी में दी तहरीर में आशंका जताई कि किसी ने उसके स्टोर में रंजिशन आग लगाई है। उधर, बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। 

गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान 

वहीं, रुड़की के पाडली गुर्जर गांव के पास स्थित रजाई-गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें: विकासनगर में मकान में लगी आग, अधेड़ की मौत Dehradun News

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी आबिद की गांव में ही तांशीपुर रोड पर रजाई गद्दे बनाने की फैक्ट्री है। गुरुवार की शाम करीब चार बजे फैक्ट्री मे कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक ही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना दमकल की टीम को दी। दमकल की टीम ने कर्मचारियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से फैक्ट्री में रखा सारा माल और मशीन जल गई। आग लगने की वजह शॉट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया है कि कर्मचारी आग लगने के बाद तुरंत ही बाहर आ गए। यदि थोड़ी सी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हा सकता था। फायर स्टेशन अधिकारी भजन सिंह हने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में रोडवेज की बस और तिपहिया वाहन में लगी आग

बुटीक में लगी आग 

रुड़की के गणेश चौक स्थित बुटीक में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया। पुलिस को मामले की शिकायत की गई है। मूलरूप से सढ़ौली, थाना बेहट, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी पिंकी शर्मा हाल निवासी गणेश चौक का घर के पास ही बुटीक है। बुधवार की रात संदिग्ध हालत में वहां आग लग गई। आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दो मकानों में भीषण आग लगने से सारा सामान राख, बुजुर्ग झुलसा Dehradun News

chat bot
आपका साथी