क्षेत्रीय फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित करने की पहल

जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड फिल्म एंड टीवी प्रोग्राम प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने क्षेत्रीय फिल

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 08:54 PM (IST)
क्षेत्रीय फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित करने की पहल

जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड फिल्म एंड टीवी प्रोग्राम प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने क्षेत्रीय फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन क्षेत्रीय फिल्म उद्योग की दशा और दिशा पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी, जिससे भविष्य का ठोस आधार तैयार किया जा सके। एसोसिएशन ने अपनी इस पहल के तहत विचार गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया है। नवंबर में होने वाली इस गोष्ठी में 'उत्तराखंड फिल्म परिदृश्य एवं फिल्म विकास' विषय पर मंथन होगा। साथ ही राज्य में फिल्मों के विकास के लिए ठोस नियमावली तैयार करने के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे।

शनिवार को ईसी रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बताया कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में देहरादून में क्षेत्रीय फिल्म उद्योग से जुड़े विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और टीवी कार्यक्रम निर्माता अपने कार्यो का प्रदर्शन भी करेंगे। साथ ही राज्य में क्षेत्रीय फिल्मों के विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा। फिल्म निर्माता अशोक चौहान ने बताया कि राज्य में क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं की संख्या तकरीबन 60 से 65 के बीच है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कितने लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं। फिल्म निर्माता सुनील बडोनी ने कहा कि राज्य बनने के बाद क्षेत्रीय फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित ही नहीं किया गया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता देबू रावत, राम नेगी, कैलाश कंडवाल सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी