फुटपाथ पर कब्जा, आखिर कहां चले राहगीर

संवाद सहयोगी विकासनगर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर हरबर्टपुर से बाड़वाला तक सड़क किनारे अस्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 08:42 PM (IST)
फुटपाथ पर कब्जा, आखिर कहां चले राहगीर
फुटपाथ पर कब्जा, आखिर कहां चले राहगीर

संवाद सहयोगी, विकासनगर: दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर हरबर्टपुर से बाड़वाला तक सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कहीं पर वाहनों की बेहतरीब पार्किंग, कहीं वर्कशाप के बाहर खड़े वाहन तो कहीं पर हाइवे किनारे रखी ईटे हादसे का खतरा बढ़ा रही हैं। इन दिनों यात्रा सीजन के चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव है, लेकिन अतिक्रमण हटाकर यातायात बेहतर बनाने को पुलिस व एनएच प्रशासन गंभीर नहीं है। हरबर्टपुर से बाड़वाला तक हाईवे किनारे जगह जगह अस्थाई अतिक्रमण है। हाइवे पर अंबाड़ी में 21 जून को ट्रक से कुचलकर एक रिटायर्ड वनकर्मी की मौत हो चुकी है, गत्ता फैक्ट्री के सामने हाइवे पर हादसे में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अंबाड़ी निवासी अयूब खान का कहना है कि हाईवे किनारे जगह-जगह अतिक्रमण है, जिसके चलते इस प्रकार के हादसे सामने आ रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम जीवनगढ निवासी मौहम्मद इकराम का कहना है कि दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण यहां स्थानीय प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, लेकिन इस प्रकार की कोई गतिविधि दिखाई नहीं देती। जिसके चलते हर साल इस प्रकार की कई घटनाएं यहां घटती हैं। विकासनगर से अंबाड़ी तक पूरे मार्ग पर कई दर्जन वर्कशॉप व ईंट की दुकानें सड़क किनारों पर चलाई जा रही हैं। इसके अलावा जगह-जगह वाहनों की होने वाली बेतरतीब पार्किंग के चलते भी यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हई है। लेकिन दुर्घटना संभावित क्षेत्र में इस प्रकार के हालात के मामले में स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। उधर इस मामले में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल का कहना है कि राष्ट्रीय-राजमार्ग पर फैली इस प्रकार की अव्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी