ज्वेलर्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने महासंघ से तोड़ा नाता

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव अभियान में ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार अपने समर्थकों सहित जुड़ गए। उन्होंने व्यापार महासंघ से नाता तोड़ने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 10:26 PM (IST)
ज्वेलर्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने महासंघ से तोड़ा नाता
ज्वेलर्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने महासंघ से तोड़ा नाता

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव अभियान में ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार अपने समर्थकों सहित जुड़ गए। उन्होंने व्यापार महासंघ से नाता तोड़ने की घोषणा की।

पूर्व में नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले सभी व्यापारी जुड़ गए थे। आपसी गतिरोध के कारण महासंघ कोर कमेटी ने मुख्य चुनाव अधिकारी पर आरोप लगाते हुए उन्हें हटा दिया था। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने बाद में मूल संगठन नगर उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले चुनाव कराने की घोषणा की थी। अब दोनों ही संगठन अलग-अलग कार्यक्रम घोषित कर चुनाव करवा रहे हैं। अब ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार व्यापार महासंघ के साथ जुड़े थे। शनिवार को उन्होंने नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं संजय व्यास और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया के समर्थन की घोषणा की, साथ ही उन्होंने महासंघ से नाता तोड़ लिया। इस मौके पर जगमोहन सकलानी, संदीप गुप्ता, नितिन गुप्ता, धीरज मखीजा आदि मौजूद रहे।

---------------

व्यापार महासंघ की चुनाव प्रक्रिया शुरू

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने बताया कि महासंघ के चुनाव की प्रकिया शनिवार से शुरू हो गई है। चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा ने चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया। शनिवार को अध्यक्ष पद पर दो, महामंत्री पद के दो नामांकन बिके। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट व विनोद शर्मा ने नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं। महामंत्री पद के लिये अखिलेश मित्तल व विवेक वर्मा ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। इस मौके पर सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, यशपाल पंवार, दीपक जाटव व मदन नागपाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी