उत्तराखंड में गहराता जा रहा डेंगू का डंक, आठ और मरीज मिले

उत्तराखंड में डेंगू का डंक लगातार गहराता ही जा रहा है। प्रदेश में डेंगू के आठ और मरीज पाए गए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:17 PM (IST)
उत्तराखंड में गहराता जा रहा डेंगू का डंक, आठ और मरीज मिले
उत्तराखंड में गहराता जा रहा डेंगू का डंक, आठ और मरीज मिले

देहरादून, [जेएनएन]: डेंगू का डंक लगातार गहरा रहा है। इसके एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में आठ और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक डेंगू के 121 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत भी इस कारण हो चुकी है। 

मौसम के करवट लेते ही डेंगू का मच्छर अब ज्यादा सक्रिय दिख रहा है। एकाध नहीं, अब रोजाना कई-कई मामले सामने आ रहे हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में दो, पौड़ी गढ़वाल में एक व टिहरी गढ़वाल के पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। 

अभी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो धर्मनगरी हरिद्वार पर डेंगू का ज्यादा प्रकोप दिख रहा है। यहां अब तक 44 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद टिहरी गढ़वाल में 29, देहरादून में 28, नैनीताल में 13, ऊधमसिंहनगर में 4, पौड़ी गढ़वाल में 2 व अल्मोड़ा में एक मरीज में डेंगू पॉजिटिव मिला है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम भी विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का अटैक, सैकड़ा पार हुआ मरीजों का आंकड़ा 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गहरा रहा है डेंगू का डंक, चार और मरीजों में पुष्टि

chat bot
आपका साथी