नर्सिग स्टॉफ के एक हजार पदों पर होगी भर्ती

प्रदेश में जल्द ही नर्सिग स्टाफ के एक हजार और नए पदों पर भर्ती की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:58 PM (IST)
नर्सिग स्टॉफ के एक हजार पदों पर होगी भर्ती
नर्सिग स्टॉफ के एक हजार पदों पर होगी भर्ती

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में जल्द ही नर्सिग स्टाफ के एक हजार और नए पदों पर भर्ती की जाएगी। बुधवार को होने वाली कैबिनेट में इस पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, राजस्व, पेयजल, पर्यटन व परिवहन से जुड़े मसले आने की भी संभावना है।

प्रदेश सरकार इस समय लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर जोर दे रही है। इस कड़ी में चिकित्सकों के नए पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन चिकित्सा चयन बोर्ड को भेजा गया है। अब नर्सिग स्टाफ के एक हजार पदों की भर्ती का मसला कैबिनेट में लाने की तैयारी है। इसमें नर्स व तकनीकी स्टॉफ के पदों को स्वीकृत करने पर चर्चा हो सकती है।

बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के मुताबिक एक रुपये में पेयजल कनेक्शन योजना पर भी मुहर लगने की पूरी उम्मीद है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को 2350 रुपये की बजाए सिर्फ एक रुपये में पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। सूत्रों की मानें तो बैठक में यमुनोत्री रोप वे निर्माण कार्य में कंपनी बदलने की बात पर भी मुहर लगेगी। गौरतलब है कि रोप वे निर्माण के लिए चिह्नित कंपनी का टेंडर निरस्त कर अब नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने की तैयारी है। बैठक में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए वसूले जाने वाली ग्रीन सेस के इस्तेमाल के लिए बनी शहरी विकास निधि की नियमावली पर भी चर्चा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी