विधायक की गिरफ्तारी को 'आप' ने किया प्रदर्शन

द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकत्र्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 06:15 AM (IST)
विधायक की गिरफ्तारी को 'आप' ने किया प्रदर्शन
विधायक की गिरफ्तारी को 'आप' ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, देहरादून: द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकत्र्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री आवास कूच करते समय हाथीबड़कला चौक के निकट पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास की, लेकिन वह नहीं माने। पुलिस बल के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई, जिस पर 61 नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर सिंह आनंद ने कहा कि द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे आरोप बेहद शर्मनाक हैं। भाजपा की ओर से मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। महिला को न्याय मिलना तो दूर उसकी शिकायत अब तक दर्ज नहीं की गई है। पार्टी की मांग है कि पीड़ित महिला व उसकी बच्ची को न्याय दिलाया जाए और विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई हो। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, महासचिव विशाल चौधरी, नवीन प्रशाली, विपिन खन्ना, वीर सिंह, शिव नारायण, संदीप बल्ला, राघव दुआ, रजिया बेग, हेमा भंडारी, प्रवीन गुप्ता, मुकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। नियमों की उड़ी धज्जियां

विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मी पीपीई किट पहने थे, जबकि पार्टी के अधिकांश नेता व कार्यकत्र्ता मास्क तक पहनना भूल गए। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बगैर अनुमति मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने 21 नामजद व 40 अन्य के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इनमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, रजिया बेग, उमा सिसोदिया, रविंद्र आनंद, विशाल चौधरी, विपिन खन्ना, नवीन, रणवीर रावत, कुलदीप, श्रुति दयाल, शेरकर रतूड़ी, वीरेंद्र सिंह, इनाम ढांकी, फिरोज खान, डिंपल, राहुल भट्ट, रोहित कुमार, मनोज चौधरी, हेमा भंडारी, पूजा मलना आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी