सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी में फर्जी पीसीएस गिरफ्तार

सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी पीसीएस अधिकारी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 12:50 PM (IST)
सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी में फर्जी पीसीएस गिरफ्तार
सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी में फर्जी पीसीएस गिरफ्तार

देहरादून, जेएनएन। सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी पीसीएस अधिकारी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मूलरूप से कानपुर का रहने वाला है और कुछ साल पहले तक दून के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में अध्यापन भी कर चुका है। 

दो साल पूर्व पीसीएस के इंटरव्यू में फेल हो जाने के बाद उसने आर्थिक तंगी दूर करने के लिए फर्जी अधिकारी बन ठगी करने का रास्ता अख्तियार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

एसपी सिटी पीके राय ने बताया कि दून में प्रापर्टी डीलिंग और रेस्टोरेंट चलाने वाले ओमवीर सिंह ढाका निवासी ग्राम भवानीपुर, पोस्ट चंदोक, बिजनौर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनसे एक शख्स मिला। उसने अपना नाम सुधांशु पांडेय बताया और कहा कि वह सचिवालय में पीसीएस अधिकारी है और इन दिनों श्रम विभाग में कार्यरत है। कहा कि वह उसे श्रम विभाग में ठेकेदारी का लाइसेंस दिला देगा। इसके लिए उसने रुपये की मांग की। 

ओमवीर ने बताया कि यह बात जब उसने अपने दोस्तों को बताई तो वह भी लाइसेंस लेने के लिए तैयार हो गए और सुधांशु को लगभग सवा दो लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उसने सरकारी मोहर लगे कुछ दस्तावेज उन्हें दिखाए, लेकिन जब उसकी पड़ताल की गई तो वह फर्जी पाए गए।

एसपी सिटी ने बताया कि दस्तावेजों में सरकारी भाषा की नकल गई थी, लेकिन कई ऐसी बातें सामने आई, जिससे सुधांशु के फर्जी अधिकारी होने का शक पुख्ता हो गया। उसे आइटी पार्क के पास बुलाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

सुधांशु के पास से कई सरकारी मोहरें और फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है सुधांशु सुधांशु पांडेय (32) पुत्र मुन्नू प्रसाद निवासी 126 किदवईनगर, थाना महराजगंज, कानपुर नगर दून में ग्राम चालंग थाना राजपुर में पिछले कई साल से रह रहा है। 

एसओ राजपुर अरविंद सिंह ने बताया कि सुधांशु फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। यही वजह थी कि जिससे भी वह बात करता, वह उसके झांसे में आ जाता। सुधांशु ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से एमएससी की परीक्षा 87 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। 

उसने 2006 में एसएससी मेन की परीक्षा पास की थी, लेकिन साक्षात्कार में फेल हो गया। वर्ष 2014 में उसने पीसीएस मेन क्वालीफाई किया, लेकिन यहां भी साक्षात्कार में उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। 

अफसरों जैसी थी दिनचर्या 

सुधांशु एक साल से लोगों को बता रहा था कि वह पीसीएस अधिकारी बन गया है। वह सुबह दस बजे घर से निकलता और शाम पांच बजे तक वापस आ जाता। इस दौरान अपने जानने वालो से मिलता और कहता कि वह कई लोगों के काम करा चुका है। तब लोग उससे कहते कि उनका भी काम करा दें या फिर ठेका दिला दें।

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोर लेखपाल को अदालत ने सुनाई तीन साल की कैद

यह भी पढ़ें: खुलासा: करोड़ों का गबन, चावल का अता-पता नहीं

यह भी पढ़ें: एक घंटे में पढ़ डाले 838 पेज, खुद ही फंस गए जाल में

chat bot
आपका साथी