डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों की अनोखी पहल, चलाया ये अभियान

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों ने एक अनोखी पहल की। सभी ने एकत्र होकर गंगा घाटों पर सफार्इ अभियान चलाया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 02:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 08:54 PM (IST)
डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों की अनोखी पहल, चलाया ये अभियान
डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों की अनोखी पहल, चलाया ये अभियान

ऋषिकेश, [जेएनएन]: विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों ने गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा स्वच्छता का संकल्प लेकर सभी चिकित्सकों ने इस दिवस की शुरुआत की। 

आइआइएमए के बैनर तले तीर्थ नगरी के चिकित्सकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। संगठन के अध्यक्ष डॉ. हरिओम प्रसाद के साथ सभी चिकित्सकों ने त्रिवेणी घाट, आस्था पथ, नाव घाट आदि क्षेत्रों में सफाई की। उन्होंने यहां फैले कूड़े को एकत्र कर निस्तारण के लिए नगर निगम की टीम को सौंपा।

गंगा तट पर आने वाले लोगों को भी चिकित्सकों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के एन लखेड़ा, डॉ. सावित्री उनियाल, डॉ. राजेंद्र गर्ग, डॉ. डीपी रतूड़ी, डॉ. वीके पुरी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. एनबी श्रीवास्तव, डॉ. हरीश द्विवेदी, डॉ. दीपेंद्र तोमर, डॉ. प्रियंका गोयल आदि श्रमदान में शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें: डॉक्टर्स डे: इन 21 डॉक्टरों को मिला मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड

यह भी पढ़ें: बॉन्‍ड तोड़ने पर डॉक्‍टरों को अब देना होगा एक करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ

chat bot
आपका साथी