DM राजेश ने परेड ग्राउंड समेत कई स्थलों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता से समझौता न करने की हिदायत

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने शुक्रवार सुबह राजपुर रोड परेड ग्राउंड पलटन बाजार धामावाला आदि में स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 11:19 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 10:24 PM (IST)
DM राजेश ने परेड ग्राउंड समेत कई स्थलों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता से समझौता न करने की हिदायत
DM राजेश ने परेड ग्राउंड समेत कई स्थलों का किया निरीक्षण।

जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने जिलाधिकारी व स्मार्ट सिटी सीईओ डा. आर राजेश कुमार शुक्रवार सुबह-सवेरे ही सड़कों पर निकल पड़े। सुबह साढ़े सात बजे जिलाधिकारी ने सबसे पहले बहल चौक पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और उसके बाद पैदल ही राजपुर रोड से परेड ग्राउंड तक निरीक्षण को पहुंचे। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी जांची व कार्य में तेज गति लाने के निर्देश दिए।

शुक्रवार सुबह बिना किसी को जानकारी दिए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने जब राजपुर रोड स्थित बहल चौक पहुंचकर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की जांच शुरू की तो वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्मार्ट सिटी, प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वन, एमडीडीए, विद्युत विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी कुछ देर में ही वहां पहुंच गए। जिलाधिकारी ने निमार्ण कार्यों में पारदर्शिता की जांच की व सामग्री का निरीक्षण भी किया। बहल चौक पर बन रहे स्मार्ट-वे, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज व पेयजल लाइन समेत विद्युत केबिल को भूमिगत को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया व कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बहल चौक से राजपुर रोड होते हुए एस्लेहाल व परेड ग्राउंड तक पैदल भ्रमण किया। विभिन्न स्थान से विद्युत पोल हटाने, ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने, होर्डिंग बोर्ड हटाने आदि निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों को समय से पूरा कराएं। उन्होंने ड्रेनेज एवं पेयजल लाइन को बिछाने के लिए रोड कटिंग का कार्य मंजूरी लेकर तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एमएस बर्निया समेत लोनिवि, स्मार्ट सिटी और एमडीडीए के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- सदर कार्यालय पहुंचे डीएम, कार्मिकों की लगाई परेड; पंजिका में उपस्थिति दर्ज न किए जाने पर जताई नाराजगी

chat bot
आपका साथी