डाकपत्थर में डिप्लोमा इंजीनियरों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता विकासनगर डाकपत्थर में विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले इंजीि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:38 AM (IST)
डाकपत्थर में डिप्लोमा इंजीनियरों ने दिया धरना
डाकपत्थर में डिप्लोमा इंजीनियरों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, विकासनगर: डाकपत्थर में विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले इंजीनियरों ने विद्युत भवन के बाहर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक यमुना व व्यासी परियोजना को ज्ञापन भी सौंपा।

परियोजना अध्यक्ष हंसराज सैनी की अध्यक्षता व सुशील कुमार के संचालन में आयोजित धरने में इच्छाड़ी बांध, छिबरौ, खोदरी, ढालीपुर, ढकरानी, कुल्हाल व्यासी परियोजना में कार्यरत अवर अभियंताओं व प्रोन्नत सहायक अभियंता शामिल हुए। उन्होंने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। गेट मीटिग में इंजीनियरों ने अवर अभियंता संवर्ग की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। डिप्लोमा इंजीनियरों ने मांग की कि तीनों विद्युत निगमों में अवर अभियंताओं को अनुमन्य ग्रेड वेतन 4600 का लाभ उत्तराखंड शासन के अन्य इंजीनियरिग विभागों व निगमों के सामान एक जनवरी 2009 से काल्पनिक रूप से और 1 मार्च 2013 से निदेशक मंडल की 94 वी बोर्ड बैठक में पास प्रस्ताव के अनुसार दिया जाए। उत्तराखंड शासन व अन्य निगमों के समान सहायक अभियंता के पद पर डिप्लोमा इंजीनियर जूनियर इंजीनियर के लिए प्रोन्नति कोटा 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए। तीनों ऊर्जा निगम में मौलिक रूप से नियुक्त सभी अवर अभियंताओं को एसीपी के अंतर्गत पूर्व की भांति 9 वर्ष 14 वर्ष में 19 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रोन्नति के पद क्रम से सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता और उप महाप्रबंधक का ग्रेड वेतन प्रोन्नति वेतनमान के रूप में दिए जाए। ऊर्जा निगमों में वर्ष 2016 से अभी तक किसी को भी एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। संगठन के साथ पूर्व में हुई वार्ता में सहमति के बाद भी साइटों पर अवर अभियंताओं को ई-आरपी में लॉगिन आईडी और आइटी उपकरण अभी तक प्रदान किए जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अवर अभियंता संवर्ग के साथ नई नियमावली में भी भेदभाव का प्रयास किया जा रहा है। मांग पूर्ण न होने पर तय कार्यक्रम के अनुसार पांच नवंबर को यूजेवीएनएल के मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। उपवास के बाद सीएम व मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। विरोध प्रर्दशन के दौरान स्वतंत्र कुमार, पंकज कुमार, रुपेश कुमार, विकास तोमर, तनवीर आलम, शमीम, सुशील कुमार, छत्रपाल सिंह, विनीत सैनी, स्वतंत्र कुमार, पंकज पंवार, लईक अहमद, सुमेर चंद, पुनीत अरोरा, राजेश तिवारी, संतोष मधवाल, रेनु तोमर, भूपेन्द्र, दीपक कुमार, मनवर सिंह खाती, माया तोमर, मीना रानी, नीरज जोशी, रिकीं तोमर, अरुण कुमार, रमेश जोशी, पूजा रानी, पंकज पंवार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी