डेंगू ने करा दी स्वास्थ्य विभाग की कदमताल

दून में इस बार डेंगू का मच्छर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। जनपद देहरादून में अब तक 2607 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:36 AM (IST)
डेंगू ने करा दी स्वास्थ्य विभाग की कदमताल
डेंगू ने करा दी स्वास्थ्य विभाग की कदमताल

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून में इस बार डेंगू का मच्छर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। जनपद देहरादून में अब तक 2607 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मच्छर की इस सक्रियता ने स्वास्थ्य महकमे को भी हलकान कर रखा है। स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, नगर निगम व पुलिस की 21 टीमें मैदान में डटी हैं। अब तक 61 हजार 252 घरों में लार्वा का सर्वे किया गया है। जिसमें से 3760 घरों पर लार्वा पाया गया और इसे नष्ट किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत विगत अगस्त माह से सघन जन जागरूकता व सोर्स रिडक्शन अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही डेंगू के मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों में 42 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिनमें 141 बेड रिजर्व किए गए। 36 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में पांच स्वास्थ्य इकाईयों में एलाइजा जांच की सुविधा दी गई है। इनमें गाधी नेत्र चिकित्सालय, कोरोनेशन, दून मेडिकल कॉलेज, एसपीएस ऋषिकेश व सीएचसी रायपुर शामिल हैं। ये क्षेत्र हैं प्रभावित

रायपुर, लाडपुर, नालापानी, ईसी रोड, राजपुर, प्रेमनगर, राजपुर, पटेलनगर, डिफेंस कॉलोनी, रेसकोर्स, धर्मपुर, चंदर नगर, डालनवाला, सुभाष रोड, जोगीवाला, डोईवाला, ऋषिकेश, हाथीबड़कला, वाणी विहार समेत 33 क्षेत्र। निजी अस्पतालों में ज्यादा मरीज

डेंगू के कारण इस वक्त सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों में भी मरीज भरे पड़े हैं। वर्तमान समय में सरकारी अस्पतालों में 104 मरीज भर्ती हैं, जबकि निजी अस्पतालों में 162 मरीज भर्ती हैं। 6 मौत घोषित, 5 का डेथ ऑडिट

दून में डेंगू से अब तक 11 लोग जान गंवा चुके हैं। सीएमओ के अनुसार डेंगू से मौत के 6 मामले पुष्ट हो चुके हैं, जबकि 5 मामले संदिग्ध हैं। इनका स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेथ ऑडिट कराया जा रहा है। ताकि पता चल सके कि मौत डेंगू से ही हुई है या फिर किसी और कारण से।

डेंगू नियंत्रण अभियान

42 आइसोलेसन वार्ड

141 बेड डेंगू के लिए आरक्षित

2607 मामलों में डेंगू पॉजिटिव

6 मरीजों की हुई है मौत

61252 घरों में किया गया लार्वा सर्वे

3760 घरों में मिला लार्वा

21 टीमें लगाई गई हैं सर्वे व जागरुकता अभियान में

36 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए

5 अस्पतालों में एलाइजा जांच की सुविधा

chat bot
आपका साथी