Dehradun News : जमीन की धोखाधड़ी में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार

Dehradun Crime वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार देवेंद्र मित्तल निवासी गुरुनानक रोड सुभाष नगर ने सात दिसंबर 2021 को पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि हुमांयू परवेज व मोहम्मद वकील ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनकी भूमि बेच दी। इस पर पटेलनगर कोतवाली में हुमांयू परवेज मोहम्मद वकील समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

By Soban singh Edited By: Mohammed Ammar Publish:Fri, 10 May 2024 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2024 10:25 PM (IST)
Dehradun News : जमीन की धोखाधड़ी में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
Dehradun News : जमीन की धोखाधड़ी में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देहरादून: फर्जी दस्तावेज तैयार कर देहरादून के व्यक्ति की भूमि अन्य को बेचने के मामले में क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने सहारनपुर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर है। मामले में दो आरोपित पूर्व में पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक ने अंतरिम जमानत ले ली थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, देवेंद्र मित्तल निवासी गुरुनानक रोड, सुभाष नगर ने सात दिसंबर 2021 को पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि हुमांयू परवेज व मोहम्मद वकील ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनकी भूमि बेच दी। इस पर पटेलनगर कोतवाली में हुमांयू परवेज, मोहम्मद वकील समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले में पुलिस ने पूर्व में मोहम्मद वकील तथा फईम अहमद को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि हुमांयू परवेज ने फर्जी रजिस्ट्री मामले में कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली थी। प्रकरण की विवेचना क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल कर रहे थे, जिसमें भूमि का फर्जी बैनामा कराने में हरिप्रकाश मित्तल व नवीन मित्तल दोनों निवासी बजोरिया रोड चर्च कंपाउंड थाना सदर बाजार, सहारनपुर और सुशील गाबा निवासी प्रेम वाटिका, थाना सदर बाजार, सहारनपुर का नाम सामने आया। बुधवार को तीनों आरोपितों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इनमें से आरोपित सुशील गाबा हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध जमीनों की धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी