Dehradun: अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए STF को मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को इंटरनेट मीडिया पर चल रही गतिविधियों को चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी उधमसिंह नगर को चेकिंग व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

By Soban singhEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2023 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2023 11:58 PM (IST)
Dehradun: अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए STF को मिली जिम्मेदारी
अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट

देहरादून, जागरण संवाददाता: खालिस्तान समर्थक व पंजाब से भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में कुछ खालिस्तानी समर्थक होने के चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि वह भागकर उत्तराखंड आ सकता है। 

ऐसे में खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को इंटरनेट मीडिया पर चल रही गतिविधियों को चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी उधमसिंह नगर को चेकिंग व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

पंजाब में अजनाला थाने पर हमले के आरोपित खालिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा आपरेशन शुरू किया है। अमृतपाल सिंह के कई साथियों को गिरफ्तार कर जेलों में भेजा जा चुका है। इसी बीच अमृतपाल पंजाब से कहीं भाग गया। 

ऐसे में पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से नेपाल बार्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अमृतपाल सिंह के नेपाल भाग जाने का भी अंदेशा जताया जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उधमसिंह नगर के एसएसपी को विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस की सभी खुफिया एजेंसियों इस पर काम कर रही हैं। 

उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर लगातार नजर बनी हुई है। खालिस्तान के समर्थन में यदि कोई इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करता है तो उसकी धरपकड़ की जाएगी। ऐसे कई लोग की थाने बुलाकर काउंसलिंग की जा चुकी है, जिन्होंने खालिस्तान के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर कोई पोस्ट वायरल की है।

chat bot
आपका साथी