देहरादून: जंगल में मिले शव की पहचान, भाइयों और भाभी पर हत्या का आरोप; गिरफ्तारी के बाद उठेगा रहस्य से पर्दा

सोडा सिरौली (रायपुर) के जंगल में बरामद हुए महिला के शव की पहचान हो गई है। मृतक का नाम रीना है जो अरवलिया जिला मोतिहारी बिहार की रहने वाली है। हत्या के शक की सुई उसके दो भाइयों और भाभी के इर्द-गिर्द घूम रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 21 Dec 2021 10:26 AM (IST) Updated:Tue, 21 Dec 2021 10:09 PM (IST)
देहरादून: जंगल में मिले शव की पहचान, भाइयों और भाभी पर हत्या का आरोप; गिरफ्तारी के बाद उठेगा रहस्य से पर्दा
देहरादून: जंगल में मिले शव की पहचान, बिहार की रहने वाली है महिला।

जागरण संवाददाता, देहरादून : रायपुर स्थित सौडा सरौली के जंगल से मिले युवती के शव की पहचान हो गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या करने के बाद युवती के शव को जंगल में लाकर फेंका गया था। उधर, युवती के जीजा ने शव की शिनाख्त करने के साथ उसके दो भाई और भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद से ही तीनों आरोपित गायब हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी होने के बाद ही वारदात से पर्दाफाश हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एसओ रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर की रात सौडा सरोली के ग्राम प्रधान ने सूचना दी कि निवासा रेस्टोरेंट के निकट जंगल में किसी का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव युवती का था, जो सड़ी-गली अवस्था में था। समाचारपत्रों व इंटरनेट मीडिया में फोटो व खबरें प्रकाशित होने के बाद मुनटुन भगत निवासी राजीवनगर थाने पहुंचा। उसने शव की पहचान अपनी साली 20 वर्षीय रीना निवासी अरवलिया कोटका, मोतीहारी, बिहार के रूप में की। मुनटुन ने बताया कि उसका बड़ा साला सुभाष अपनी पत्नी फूल कुमारी व छोटे साले संदीप के साथ राजीवनगर में ही रहता है।

कुछ समय पहले संदीप अपनी बहन रीना को बिहार से देहरादून लाया था। छह नवंबर की शाम को सुभाष व उसकी पत्नी फूल कुमारी ने बताया कि रीना और संदीप बिहार चले गए हैं। शिकायतकर्ता ने जब अपने ससुराल में पता किया तो जानकारी मिली कि संदीप देहरादून से अकेला ही अपने गांव पहुंचा है। जब उन्होंने सुभाष, संदीप और फूल कुमारी से रीना के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगे। इसी बीच पुलिस को जंगल में युवती का शव मिला। जब उसे इस बात का पता चला तो वह पहचान के लिए थाने में पहुंचा। उसे शक है कि तीनों ने ही मिलकर रीना की हत्या की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम सुभाष के ठिकाने पर पहुंची तो पता चला कि वह कमरा छोड़कर चला गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। आस-पड़ोस वालों से पूछताछ की जा रही है।

गले के काले धागे से हुई युवती की पहचान

पुलिस के अनुसार युवती की लाश पूरी तरह से सड़-गल चुकी थी। युवती के गले में एक काला धागा था, जिससे उसके जीजा ने पहचान की। इसके बाद मृतका के जीजा को कपड़े दिखाए गए, जिससे पूरी तरह से पता लग गया कि शव रीना का ही है।

यह भी पढ़ें- देहरादून: पार्षद की दबंगई, मकान मालिक के रिश्तेदार को डंडे से पीटा, सामान भी बाहर फेंका; जानें- पूरा मामला

chat bot
आपका साथी