ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशा तस्कर बन गई उत्तरकाशी की दो बहनें, दून में कुरियर से करती थी सप्लाई

कुरियर के जरिये मादक पदार्थ लाकर बेच रही दो सगी बहनों को पटेलनगर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित बहनें उत्तरकाशी की रहने वाली हैं और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशे के कारोबार में लिप्त हो गईं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 12:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 12:12 PM (IST)
ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशा तस्कर बन गई उत्तरकाशी की दो बहनें, दून में कुरियर से करती थी सप्लाई
ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशा तस्कर बन गई उत्तरकाशी की दो बहनें।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में अन्य जिलों से कुरियर के जरिये मादक पदार्थ लाकर बेच रही दो सगी बहनों को पटेलनगर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित बहनें उत्तरकाशी की रहने वाली हैं और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशे के कारोबार में लिप्त हो गईं। दोनों करीब दो साल से दून के नेहरू कालोनी क्षेत्र में सरस्वती विहार में किराये पर रह रही थीं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पटेलनगर कोतवाली के एसएसआइ कुंदन राम ने बताया कि मंगलवार को उन्हें ब्राह्मणवाला क्षेत्र में दो नशा तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने एसआइ विनयता चौहान के नेतृत्व में एक टीम को क्षेत्र में चेकिंग के लिए भेजा। इस टीम ने देर रात स्कूटी सवार दो युवतियों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट मिला। युवतियों ने ये पैकेट कुरियर का बताया।

शक होने पर पुलिस ने पैकेट खोला तो उसमें 320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। युवतियों की पहचान स्वाति राणा और प्रीति राणा के रूप में हुई।

घर से चोरी में दो हफ्ते बाद मुकदमा

बड़ोवाला क्षेत्र में करीब दो सप्ताह पूर्व घर में हुई चोरी मामले में आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घर से जेवर चोरी होने की शिकायत पर अब कोतवाली पटेलनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बड़ोवाला क्षेत्र गोरखपुर निवासी प्रदीप नेगी ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी, जिसमें कहा कि वह बीते 11 नवंबर को शाम छह बजे अपनी मां के साथ काम से बाहर गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे जब घर लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और भीतर सामान बिखरा पड़ा था।

अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और अंदर से सोने-चांदी के जेवर गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर भी पहुंची। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने पहले मामले की जांच का हवाला दिया। एसएसआइ पटेलनगर कुंदन राम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश को क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश; शातिर अंदाज में करते थे ठगी, कागज की गड्डी थमा असली रुपये ले जाते थे उड़ा; ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

chat bot
आपका साथी