दून में जांच बढ़ी तो पकड़ में आए 991 मामले, संक्रमण दर पहुंची 19 पार; जानें- किस तरह बढ़ रहा इंफेक्शन रेट

Dehradun Coronavirus Update स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जैसे ही जांच का आंकड़ा बढ़ाया तो संक्रमण दर 19 के पार जा पहुंची। आंकड़े बेशक चिंता बढ़ा रहे हैं मगर यह अच्छी बात है कि जांच बढऩे के साथ कोरोना के अधिक मामले भी पकड़ में आ गए।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 08:39 AM (IST)
दून में जांच बढ़ी तो पकड़ में आए 991 मामले, संक्रमण दर पहुंची 19 पार; जानें- किस तरह बढ़ रहा इंफेक्शन रेट
दून में जांच बढ़ी तो पकड़ में आए 991 मामले, संक्रमण दर पहुंची 19 पार।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Coronavirus Update राजधानी दून में कोरोना का संक्रमण किस कदर बढ़ रहा है, आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जैसे ही जांच का आंकड़ा बढ़ाया तो संक्रमण दर 19 के पार जा पहुंची। आंकड़े बेशक चिंता बढ़ा रहे हैं, मगर यह अच्छी बात है कि जांच बढऩे के साथ कोरोना के अधिक मामले भी पकड़ में आ गए। यदि समुदाय में संक्रमण कम होता और तब जांच बढ़ाई जाती तो संक्रमण दर बेहद कम आती।

ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दून में पहली दफा 5159 व्यक्तियों की जांच की गई। इसमें 19.20 फीसद की दर से 991 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। कोरोना की तीसरी लहर के जोर पकड़ने के बाद यह दून में कोरोना के एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले भी हैं।

इससे पहले दून में आठ माह पहले मई में संक्रमण दर 20.11 फीसद पाई गई थी। तब कहीं 1857 मामले सामने आए थे। हालांकि, नौ हजार से अधिक व्यक्तियों की जांच भी की गई थी। लिहाजा, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच करने की जरूरत है।

दून में इस तरह बढ़ रही संक्रमण दर

तिथि, नए मामले, संक्रमण दर

11 जनवरी, 991, 19.20

10 जनवरी, 441, 14.32

09 जनवरी, 505, 15.89

08 जनवरी, 537, 16.19

07 जनवरी, 325, 12.06

06 जनवरी, 268, 9.04

05 जनवरी, 253, 8.71

शहरभर में लगे 'मास्क नहीं तो एंट्री नहीं' के स्टीकर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 'मास्क नहीं तो एंट्री नहीं' अभियान चलाया है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने शहरभर में व्यापारियों से अपील की है कि मास्क पहने बिना आने वाले व्यक्तियों को सामान न दिया जाए। मास्क के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी ने शहरभर में स्टीकर लगाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में पलटन बाजार, सब्जी मंडी, मोती बाजार, घोसी गली, तहसील बाजार, डिस्पेंसरी रोड, दर्शनीगेट, पीपल मंडी, मच्छी बाजार, हनुमान चौक, झंडा बाजार, बैंड बाजार समेत तमाम अन्य बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर स्टीकर लगा दिए गए हैं।

यह भी पढें- कोटद्वार: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, सात जनवरी को सांस लेने में दिक्कत पर किया था अस्पताल में भर्ती

chat bot
आपका साथी