डीएवी कॉलेज और बीसीसी श्रीनगर क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचे

स्पोर्टस कॉलेज ग्राउंड में चल रही एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालयी की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज और बीसीसी श्रीनगर गढ़वाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 12:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Nov 2017 09:19 PM (IST)
डीएवी कॉलेज और बीसीसी श्रीनगर क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचे
डीएवी कॉलेज और बीसीसी श्रीनगर क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचे

देहरादून, [जेएनएन]: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालयी की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज और बीसीसी श्रीनगर गढ़वाल की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

स्पोर्टस कॉलेज ग्राउंड में प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच बीजीआर कैंपस पौड़ी और बीसीसी श्रीनगर के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पौड़ी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 89 रन बनाए। करन राणा और मोहित ने 22-22, जयंत ने 18 रनों का योगदान दिया। 

बीसीसी श्रीनगर की ओर से मनोज ने तीन, अंकित रौथाण ने दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीनगर की टीम ने 12.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शैलेंद्र ने नाबाद 47, अरुण ने 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

दूसरा मैच डीएवी पीजी कॉलेज और पीजी कॉलेज ऋषिकेश के बीच हुआ। ऋषिकेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूरज रौतेला ने 25, सचिन ने नाबाद 24 रन बनाए। 

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए डीएवी कॉलेज की टीम ने 13.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। भृगुराज पठानिया ने 36, रजत लूथरा ने 30 रनों की निजी पारी खेली। ऋषिकेश के लिए विजय जुगरान ने दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: स्पोर्टस कॉलेज के अनिल का इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन

यह भी पढ़ें: एसजीआरआर और कोटद्वार पीजी कॉलेज क्रिकेट के अंतिम चार में

यह भी पढ़ें: हरिद्वार और दून की टीमें फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंची

chat bot
आपका साथी