ICSE व ISC परिणाम में बेटियों ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, 12वीं में अनन्या तो 10वीं में अनुष्का कोटनाला रही अव्वल

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने 10वीं (आइसीएसई) और 12वीं (आइएससी) परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। जिसमें उत्तराखंड के छात्रों का दबदबा कायम रहा है। 10वीं कक्षा में 99.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं के 97.85 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। दोनों ही कक्षाओं में इस बार भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Mon, 06 May 2024 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2024 08:50 PM (IST)
ICSE व ISC परिणाम में बेटियों ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, 12वीं में अनन्या तो 10वीं में अनुष्का कोटनाला रही अव्वल
ICSE व ISC परिणाम में बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान

HighLights

  • आइसीएसई व आइएससी के उत्तीर्ण प्रतिशत में बेटियां आगे
  • 12वीं में सेंट जोजेफ्स की अनन्या ने प्राप्त किए 99.5 प्रतिशत अंक

जागरण संवाददाता, देहरादून। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने 10वीं (आइसीएसई) और 12वीं (आइएससी) परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। जिसमें उत्तराखंड के छात्रों का दबदबा कायम रहा है।

10वीं कक्षा में 99.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं के 97.85 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। दोनों ही कक्षाओं में इस बार भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है। बारहवीं में सेंट जोजेफ्स एकेडमी की अनन्या विजन 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जबकि दसवीं में सेंट जोजेफ्स एकेडमी की अनुष्का कोटनाला व समर वैली की अविका ध्यानी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

12वीं कक्षा में छात्राओं का दबदबा बरकरार

उत्तराखंड में सीआइएससीई के 12वीं के 86 विद्यालय हैं। इस बार प्रदेश में 5655 छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, इनमें 5525 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसमें 97.12 प्रतिशत छात्र व 98.72 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। यानी कि छात्रों की अपेक्षा छात्राओं के पास होने का प्रतिशत अधिक रहा है।

10वीं में 7541 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

उत्तराखंड में सीआइएससीई के 10वीं तक के 111 स्कूल हैं। यहां कुल 7541 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 3977 छात्र व 3564 छात्राएं शामिल थी। 10वीं में कुल 7480 परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 98.92 प्रतिशत छात्र और 99.49 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। 10वीं में भी पास प्रतिशत में छात्राएं ही आगे रही हैं।

मेरिट लिस्ट को माना खराब अभ्यास

सीआइएससीई ने भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरह मेरिट लिस्ट को खराब अभ्यास माना है। ऐसे में10वीं और 12वीं की मेरिट जारी नहीं की गई। बता दें, सीबीएसई की ओर से बीते साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी। बोर्ड ने कहा था कि छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें- ICSE, ISC Toppers 2024: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी, उत्तराखंड में इन छात्रों ने किया टॉप

chat bot
आपका साथी