डग्गामार बस को रोका, तो संचालक ने दी मंत्री के नाम की धमकी

डग्गामार बस संचालक ने रोके जाने पर रोडवेजकर्मियों को परिवहन मंत्री के नाम से धमकी देकर रौब गालिब किया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 04:18 PM (IST)
डग्गामार बस को रोका, तो संचालक ने दी मंत्री के नाम की धमकी
डग्गामार बस को रोका, तो संचालक ने दी मंत्री के नाम की धमकी

देहरादून, जेएनएन। अवैध रूप से आइएसबीटी से दिल्ली के लिए जा रही डग्गामार बस संचालक ने रोके जाने पर रोडवेजकर्मियों को परिवहन मंत्री के नाम से धमकी देकर रौब गालिब किया। संचालक और उसके स्टाफ ने रोडवेजकर्मियों से गाली-गलौज भी की। मामले में रोडवेजकर्मियों ने डीजीएम संचालन से शिकायत की है। 

डीजीएम आइएसबीटी को दी शिकायत में आइएसबीटी पर तैनात रोडवेजकर्मी अनिल मिश्र, तनुज भंडारी और रोहित कुमार ने बताया कि गुरुवार रात वे आइएसबीटी गेट पर ड्यू्टी दे रहे थे। आरोप है कि तभी रीगल क्रूजर के नाम से एक डग्गामार बस गेट के पास दिल्ली के लिए सवारी भर रही थी। विरोध करने पर बस के स्टाफ ने रोडवेजकर्मियों को धमकी दी और कहा कि यह बस परिवहन मंत्री के संरक्षण में संचालित हो रही है। 

आरोप है कि बस स्टाफ ने देहरादून के परिवहन अधिकारियों का नाम भी लिया और बताया कि परिवहन अधिकारियों से ही बस को आइएसबीटी से संचालन की अनुमति मिली है। यह बस हर रोज आइएसबीटी से ही चलेगी। आरोप है कि डग्गामार बस स्टाफ ने रोडवेजकर्मियों से अभद्र व्यवहार कर धमकी दी। गुस्साए रोडवेजकर्मियों ने मामले में मुकदमा कराने की मांग की है। 

वहीं, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने रोडवेज में व्याप्त समस्याओं व डग्गामार बसों पर अंकुश न लगने पर 25 सितंबर को कोटद्वार में देहरादून मंडल की बैठक बुलाई है। यूनियन के मंडलीय मंत्री केपी सिंह की ओर से प्रबंधन को इस संबंध में नोटिस भी दिया गया है। चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन की ओर से संबंधित डग्गामार संचालक पर मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया तो यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी और कार्यबहिष्कार भी किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: डीजीएम ने पकड़ी देहरादून से दिल्ली जा रही डग्गामार एसी बस

chat bot
आपका साथी