आप पार्टी का बीजेपी पर वार, एक साल के 70 मुद्दों पर जवाब दे त्रिवेंद्र सरकार

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर निकाय चुनाव में हाथ आजमाएगी।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 11:04 AM (IST)
आप पार्टी का बीजेपी पर वार, एक साल के 70 मुद्दों पर जवाब दे त्रिवेंद्र सरकार
आप पार्टी का बीजेपी पर वार, एक साल के 70 मुद्दों पर जवाब दे त्रिवेंद्र सरकार

देहरादून, [जेएनएन]: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि दोनों ही पार्टियों ने गैरसैंण को लेकर हमेशा ही राजनीति की है। वहीं उन्होंने प्रदेश में निकाय चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर लड़ने की बात कही है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा का कहना है कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में पार्टी का फोकस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर रहेगा। वहीं उन्होंने बीजेपी के एक साल के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार  एक साल का जश्न मना रही है। लेकिन विकास के नाम पर एक भी काम सरकार के खाते में नहीं जुड़ा है। उन्होंने सरकार से एक साल के भीतर के 70 मुद्दों पर जवाब मांगा है। 

वहीं उन्होंने दोनों ही पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने गैरसैंण राजधानी को लेकर हमेशा राजनीति की है। अब आम आदमी पार्टी स्थाई राजधानी को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। 

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की जेब पर भारी पड़ेगा बजट सत्र में गैरसैंण का दौरा

यह भी पढ़ें: मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरा करूंगा: शौर्य डोभाल

chat bot
आपका साथी