coronavirus in Uttarakhand: दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत, कोरोना जांच को भेजा सैंपल

आइसीयू में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक युवक और बुजुर्ग शामिल है। फिलहाल उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 09:19 PM (IST)
coronavirus in Uttarakhand: दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत, कोरोना जांच को भेजा सैंपल
coronavirus in Uttarakhand: दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत, कोरोना जांच को भेजा सैंपल

देहरादून, जेएनएन। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती एक युवक और एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है। कोरोना की आशंका के चलते दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही इनके शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय एक युवक को मंगलवार की दोपहर कोरोनेशन अस्पताल से दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। युवक को बदन दर्द, बार-बार चक्कर आने की शिकायत थी। दून अस्पताल में उसे आइसीयू में रखा गया था। वह मूल रूप से नैनीताल का रहने वाला था और यहां एक प्राइवेट स्कूल में खाना बनाने का काम करता था। इसके अलावा 65 वर्षीय बुजुर्ग को सोमवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। बताया गया कि 21 मार्च को वह दुबई अपने बेटे के पास से लौटे थे। दिल्ली में उन्हें 14 दिन संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया। जहां उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सात अप्रैल को वह दून पहुंचे और उसके बाद से अपने घर पर ही आइसोलेशन में थे। 

यह भी पढ़ें: coronavirus का उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा ग्राफ, दो और लोगों में पुष्टि; 42 पहुंचा आंकड़ा 

चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अस्थमा की दिक्कत भी थी। अस्पताल में पहले उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया और दिक्कत बढ़ने पर आइसीयू में। मंगलवार देर रात दोनों की आइएसीयू में मौत हो गयी। अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री के अनुसार इन दोनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: coronavirus का उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा ग्राफ, दो और लोगों में पुष्टि; 42 पहुंचा आंकड़ा 

chat bot
आपका साथी