Coronavirus: राष्ट्रीय औसत से उत्तराखंड में छह फीसद कम जांच, जानें- सभी जिलों के हालात

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है उस अनुरूप जांच की रफ्तार अब भी कम है। राष्ट्रीय औसत की तुलना में प्रदेश में जांच छह फीसद कम है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 09:48 PM (IST)
Coronavirus: राष्ट्रीय औसत से उत्तराखंड में छह फीसद कम जांच, जानें- सभी जिलों के हालात
Coronavirus: राष्ट्रीय औसत से उत्तराखंड में छह फीसद कम जांच, जानें- सभी जिलों के हालात

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है उस अनुरूप जांच की रफ्तार अब भी कम है। राष्ट्रीय औसत की तुलना में प्रदेश में जांच छह फीसद कम है। ताज्जुब ये कि जिन जनपदों की जनसंख्या अधिक है और दिन-ब-दिन मामले बढ़ रहे हैं। वहां भी कम सैंपलों की जांच हो रही है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर इसका उदाहरण हैं। 

राज्य की तकरीबन सवा करोड़ की आबादी में हरिद्वार की ही सर्वाधिक हिस्सेदारी है, लेकिन सर्वाधिक आबादी वाले इस जनपद में जांच की रफ्तार सबसे कम (प्रति लाख की आबादी पर) है। वर्तमान में यह औसत 1075 है। ऊधमसिंहनगर में भी प्रति एक लाख की आबादी पर 1174 सैंपलों की जांच हुई है। वहीं चंपावत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जैसे कम आबादी वाले जिलों में प्रति एक लाख की आबादी के हिसाब से जांच की रफ्तार बेहतर है। चंपावत में इसका औसत सर्वाधिक यानि 2461 है। जबकि उत्तरकाशी दूसरे स्थान पर है। देहरादून में भी स्थिति कुछ बेहतर है। यहां पर प्रति एक लाख की आबादी पर 1769 जांच की गई है। 

लबोलुआब यह कि सवा करोड़ की आबादी वाले राज्य में कोरोना जांच के लिए जो सैंपल लिए जा रहे हैं वह उम्मीद से कम हैं। पिछले साढ़े चार माह में एक लाख 68 हजार के करीब सैंपलों की ही जांच हुई  है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल कहते हैं कि जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उसके अनुरूप जांच का दायरा और बढ़ाया जाना चाहिए। खासकर हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और देहरादून जैसे अधिक आबादी वाले जनपदों में और अधिक सैंपल जांच को भेजे जाने की जरूरत है, क्योंकि इन चार जिलों में ही कोरोना का प्रभाव अधिक है। 

पिछले डेढ़-दो माह से रोजाना ढ़ाई-तीन हजार से अधिक सैंपल कोरोना जांच को भेजे जा रहे हैं। यह अच्छा है। पर इसमें और बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान जल्द हो सके। वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने से रोकने के लिए यह कारगर विकल्प और उपाय भी है। उत्तराखंड में प्रति एक लाख की आबादी पर 1451 सैंपलों की जांच हुई है। देश में यह आंकड़ा 1546 है। 

यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus News Update: देहरादून में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की हुई मौत

जनपद-कुल जांच-जांच प्रति लाख आबादी

चंपावत-6522-2461

उत्तरकाशी-7459-2213

रुद्रप्रयाग-5420-2194

देहरादून-36591-1769

अल्मोड़ा-10175-1602

चमोली-6341-1585

बागेश्वर-4141-1563

नैनीताल-16849-1448

पौड़ी-9978-1423

टिहरी-8857-1404

पिथौरागढ़-6472-1313

यूएसनगर-23612-1174

हरिद्वार-24797-1075

यह आंकड़े तीन अगस्त तक के हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 264 मामले, एक और मरीज की मौत

chat bot
आपका साथी