प्रदेश में कोरोना के 684 नए मामले,1031 मरीज डिस्चार्ज

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि राहत इस बात की है कि अब रिकवरी रेट भी लगातार बेहतर हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 684 नए मामले आए तो इससे डेढ़ गुना अधिक 1031 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट गए। चिता की बात यह है कि कुमाऊं के मंडलायुक्त अरविद सिंह ह्यांकी और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:00 PM (IST)
प्रदेश में कोरोना के 684 नए मामले,1031 मरीज डिस्चार्ज
प्रदेश में कोरोना के 684 नए मामले,1031 मरीज डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, राहत इस बात की है कि अब रिकवरी रेट भी लगातार बेहतर हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 684 नए मामले आए तो इससे डेढ़ गुना अधिक 1031 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट गए। चिता की बात यह है कि कुमाऊं के मंडलायुक्त अरविद सिंह ह्यांकी और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 44404 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 32154 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 11507 का विभिन्न अस्पताल और कोविड केयर सेटर में उपचार चल रहा है। वहीं, 201 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से प्राप्त 9766 सैंपल की रिपोर्ट में 9082 निगेटिव आई हैं। पिछले दस दिन में यह पहली बार है, जब राज्य में एक दिन में दस हजार से कम जांच हुई। देहरादून में सर्वाधिक 161 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊधमसिंह नगर में 131 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में भी कोरोना ने कहर बरपाया है। यहां कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले मिले हैं, जिनमें धौलादेवी ब्लॉक के काभड़ी गांव में ग्राम प्रधान समेत 91 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। उत्तराखंड में यह पहली बार है, जब किसी गांव में एक साथ इतनी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 80 नए मामले मिले हैं। नैनीताल में भी 58 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा उत्तरकाशी में 42, पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 27, चमोली में 17, रुद्रप्रयाग में 14, चंपावत में पांच और बागेश्वर में तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। रिकवरी दर 72.41 फीसद

प्रदेश में रिकवरी दर 72.41 फीसद पहुंच गई है। गुरुवार को 313 ऊधमसिंह नगर, 227 नैनीताल, 191 देहरादून, 113 हरिद्वार, 65 पौड़ी, 58 उत्तरकाशी, 28 पिथौरागढ़, 20 चमोली, 10 चंपावत, पांच टिहरी व एक मरीज अल्मोड़ा में डिस्चार्ज किया गया। 12 मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा सिस्टम की बेचैनी बढ़ा रहा है। पिछले कुछ वक्त से हर दिन औसतन 10 से 12 मरीज दम तोड़ रहे हैं। गुरुवार को भी 12 मरीजों की मौत हुई। इनमें एम्स ऋषिकेश में छह मरीजों की मौत हुई है। हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, बेस अस्पताल श्रीनगर में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में भी एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 542 पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी