Corona in Uttarakhand : प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले, इतने ही हुए स्वस्थ

Corona in Uttarakhand कोरोना की चौथी लहर की आशंका बनी हुई है। जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। 12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Fri, 13 May 2022 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 13 May 2022 06:15 PM (IST)
Corona in Uttarakhand : प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले, इतने ही हुए स्वस्थ
शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले मिले

जागरण संवाददाता, देहरादून: Corona in Uttarakhand : प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले मिले हैं। जबकि 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.87 प्रतिशत रही है। प्रदेश में फिलवक्त कोरोना के 88 सक्रिय मामले हैं।

देहरादून में सबसे अधिक 54 सक्रिय मरीज हैं। जबकि हरिद्वार में 14 सक्रिय मामले हैं। बागेश्‍वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। देहरादून में शुक्रवार को सबसे अधिक 10 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें, इस साल प्रदेश में कोरोना के 92587 मामले आए हैं। इनमें से 88980 (96.10 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रुड़की: तेजी से चल रहा 12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों का वैक्सीनेशन

कोरोना की चौथी लहर से बचाव को लेकर 12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है। शहर में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों की 15 टीमों ने वैक्सीनेशन किया। शहर में 61 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

कोरोना की चौथी लहर की आशंका बनी हुई है। अब बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए उनको वैक्सीन लगाई जा रही है। रुड़की में 12-14 वर्ष की आयु वाले 9308 बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। सेशन साइट इंचार्ज रामकेश गुप्ता ने बताया कि अभी तक के अभियान में 12 से 14 वर्ष की आयु वाले 5710 बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है। गुरुवार को 15 टीमों ने वैक्सीनेशन किया।

इसमें मिलाप नगर, तेलीवाला, मोहम्मदपुर, डी कालोनी आइआइटी रुड़की एवं पठानपुरा आदि में घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई गई है। जबकि, आदर्श बाल निकेतन, राजकीय कन्या हाईस्कूल सोत मोहल्ला, सोफिया स्कूल, आशु पब्लिक स्कूल आदि में शिविर लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। अभियान में तेजी लाने के लिए टीमें बढ़ाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी