सरकार पर बरसी कांग्रेस, आंदोलन की धमकी

संवाद सूत्र, चकराता: क्वांसी पॉलीटेक्निक को अयंत्र स्थानांतरित करने के विरोध, पूर्व में स्वीकृत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:06 PM (IST)
सरकार पर बरसी कांग्रेस, आंदोलन की धमकी
सरकार पर बरसी कांग्रेस, आंदोलन की धमकी

संवाद सूत्र, चकराता: क्वांसी पॉलीटेक्निक को अयंत्र स्थानांतरित करने के विरोध, पूर्व में स्वीकृत डिग्री कॉलेज को खुलवाने व पॉलीटेक्निक के अंतिम सेमेस्टर का डिप्लोमा क्वांसी के नाम से ही दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चकराता तहसील में धरना किया। उन्होंने मांगों का निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया।

शुक्रवार सुबह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर चौहान के नेतृत्व में छावनी बाजार स्थित चुंगी चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुंगी चौक से सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए केसरी मार्किट, शहीद चौक, सदर बाजार होते हुए चकराता तहसील कार्यालय पहुंचे और धरना दिया। धरना सभा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चौहान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा स्वीकृत क्वांसी पॉलीटेक्निक को रामनगर शिफ्ट करने की कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही है, साथ ही स्वीकृत डिग्री कॉलेज भी नहीं खोला जा रहा है। कहा कि एक तरफ तो सरकार पलायन रोकने की बात कहती है, दूसरी तरफ दुर्गम क्षेत्रों से शिक्षण संस्थानों को हटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जौनसार विरोधी रही है। गैस सिलेंडर, डीजल, पैट्रोल के दाम आसमान पर है, रुपया गिर रहा है। आम आदमी के सामने रोजी-रोटी का संकट है। देश के प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार देने में फेल साबित हुए हैं। सरकार सिर्फ जुमलेबाजी पर चल रही है। आम आदमी बेहाल है। कार्यक्रम को उपाध्यक्ष कैंट चंदन रावत, सभासद कमल रावत, अनुभव अरोरा, साहिल खान, सूर्यपाल चौहान, विक्रम नेगी, राजेन्द्र राणा आदि ने भी संबोधित कर भाजपा सरकार की कमियां गिनाई।

धरने पर शहर अध्यक्ष सुनील जैन, दिनेश चंदना, सूरज, विजयपाल ¨सह, जगत ¨सह, सरदार ¨सह, टीकम ¨सह, खजान ¨सह, सौरभ राणा, रजनेश पंवार, शमशेर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी