प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पुतला

सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों पर गैरसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:04 PM (IST)
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पुतला
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों पर गैरसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है।

पुतला फूंकने के दौरान नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को मूलभूत सुविधा तक नहीं दे पा रही है, जिस कारण आज प्रदेश में आम जन आक्रोशित हैं। मांगों को लेकर सड़क पर उतरे नागरिकों पर सरकार अंग्रेजों की भांति बर्ताव कर रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निदा करते हुए दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, जयपाल जाटव, अशोक शर्मा, विजय पाल रावत, सतीश कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, विमला रावत, इंद्रप्रकाश अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज आदि मौजूद थे।

-------------

आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है सरकार

ऋषिकेश : महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी ने निदा करते हुए इंद्रमणी बडोनी चौक पर त्रिवेंद्र रावत सरकार का पुतला फूंका।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के आंदोलन को कुचलने के लिए जिस प्रकार दमनात्मक कार्रवाई कर रही है वह निदनीय है। आप नेता डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। पुतला फूंकने वालों में विधानसभा सचिव दिनेश कुलियाल, विजय पंवार, सुनील सेमवाल, सर्किल इंचार्ज ज्ञान रावत, जय प्रकाश भट्ट, उत्तम पंवार, केदार बिष्ट, योगेश जखमोला आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी