टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा, अजय भट्ट और प्रेमचंद अग्रवाल में तीखी नोकझोंक

टिकट बंटवारे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर और अंदर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल और अजय भट्ट के बीच तीकी नोकझोंक हुर्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 08:34 PM (IST)
टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा, अजय भट्ट और प्रेमचंद अग्रवाल में तीखी नोकझोंक
टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा, अजय भट्ट और प्रेमचंद अग्रवाल में तीखी नोकझोंक

ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश नगर निगम के महापौर की सीट पर भाजपा से अनीता ममगाईं को टिकट दिए जाने के बाद अन्य दावेदारों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। दावेदारों का आक्रोश उस समय उबाल बनकर फूट पड़ा, जब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट हल्द्वानी जा रहे थे। अन्य दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष के सम्मुख अपनी भड़ास निकालते हुए टिकट बेचने तक का आरोप लगा डाला। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी अध्यक्ष के समक्ष नाराजगी जताई। उनकी भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस मामले को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।

रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की अंत्येष्टि के लिए हल्द्वानी जाना था। इसकी सूचना मिलते ही ऋषिकेश से टिकट के दावेदार व कुछ समर्थक, जिनमें कुसुमलता कंडवाल, कविता शाह, स्नेहलता शर्मा, सरोज डिमरी, कविता शाह, आशा रौथाण, सुंदरी कंडवाल, प्रमोद शर्मा, सुदेश कंडवाल आदि शामिल थे, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

यहां उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा काटा। इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं आशा रौथाण, संजय शास्त्री, दिनेश सती आदि ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. निशंक के सम्मुख अपनी नाराजगी जताई। इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट आदि की भी बातचीत हुई।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर वीआइपी गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी ऋषिकेश सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के सम्मुख अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर उनके बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर टिकट के चार अन्य महिला दावेदारों को बैठाकर हल निकालने का सुझाव उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन ङ्क्षसह रावत ने दिया। बाद में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यह सभी मंत्री व वरिष्ठ नेता हल्द्वानी को रवाना हो गए।

सर्वे में अनीता ममगाईं का नाम सबसे ऊपर: भट्ट 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टिकट वितरण मामले को लेकर कविता शाह व अन्य लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के सम्मुख धांधली का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सर्वे में जिस महिला का नाम सबसे नीचे था, उसका नाम सबसे ऊपर कर दिया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की भूमिका पर सवाल खड़े किए। जिस पर अजय भट्ट ने मौजूद कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष से बात करने के तरीके पर फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि वह कमजोर अध्यक्ष नहीं है, जो सब कुछ सुनते रहें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संयम में रहकर अपनी बात अनुशासित ढंग से रखने की नसीहत दी। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सर्वे में अनीता ममगाईं का नाम सबसे ऊपर था। जिसको देखते हुए उनका नाम फाइनल किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक के सम्मुख भी उन्होंने सर्वे की रिपोर्ट बताई थी। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पौड़ी में भाजपा के जिला सचिव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें: रजनी रावत बिगाड़ सकती है बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण, जानिए

यह भी पढ़ें: बेनाम के पार्टी में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ता विरोध में उतरे

chat bot
आपका साथी