पर्यटकों की सुविधा का रखें विशेष ध्यान: सीएम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 04 May 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 05:05 PM (IST)
पर्यटकों की सुविधा का रखें विशेष ध्यान: सीएम
पर्यटकों की सुविधा का रखें विशेष ध्यान: सीएम
राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने खाने-पीने की दुकानों में ओवर रेटिंग रोकने के लिए रेट लिस्ट लगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होंने जुलाई के बाद प्रदेश में हर तरह की पॉलिथिन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए। यात्रा शुरू होते ही गढ़वाल मंडल विकास निगम की बुकिंग वेबसाइट बंद होने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में चारधाम यात्रा, टिहरी झील महोत्सव व पर्यटन गतिविधियों के संबंध में बैठक की। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम सहित चारों धाम में चिकित्सा सुविधाओं का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यात्रा मार्ग के साथ ही सभी जिलों के एटीएम में कैश पर बराबर नजर रखी जाए। समस्या आने पर लीड बैंक के माध्यम से आरबीआइ को तुरंत सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन को प्रतिबंधित करने के लिए व्यापारियों और स्टॉकिस्टों को जागरूक किया जाए। बैठक में बताया गया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर कार्डियोलॉजिस्ट नियुक्त किए गए हैं। केदारनाथ में लेजर शो एक बड़ा आकर्षण बन रहा है। यात्रियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है। जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद लांच कर दिया जाएगा। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर अस्थायी शौचालय बनाए गए हैं। सफाई कर्मचारियों की तैनात की गई है। देहरादून से मसूरी रोपवे के परिवर्तित एलाइनमेंट के लिए ईओआई प्रकाशित हो चुकी है। केदारनाथ रोपवे के लिए फिजीबिलिटी स्टडी कराई जा रही है। सुरकंडा व पूर्णागिरी रोपवे तैयार है। रानीबाग से नैनीताल रोपवे के लिए तकनीकी अध्ययन किया जा रहा है। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह समेत तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। टिहरी को अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में करें विकसित बैठक में मुख्यमंत्री ने टिहरी को अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। टिहरी में 25 से 27 मई तक होने वाले टिहरी झील महोत्सव की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूरा किया जाए। विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए एयरपोर्ट व प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इसका प्रचार किया जाए।
chat bot
आपका साथी