सीएम हरीश रावत ने किया ऑगर टरबाइन का उद्घाटन

चीला नहर पर पित्रे ऑगर टरबाइन का उद्घाटन करने के बाद सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में जल विद्युत ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। इस तरह के छोटे प्रोजेक्ट बेहद कारगर हैं।

By Gaurav KalaEdited By: Publish:Tue, 13 Dec 2016 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 13 Dec 2016 06:06 PM (IST)
सीएम हरीश रावत ने किया ऑगर टरबाइन का उद्घाटन

ऋषिकेश, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश के निकट चीला नहर पर हाइड्रोकाइनेटिक एनर्जी कन्वर्शन सिस्टम पर आधारित पित्रे ऑगर टरबाइन का उद्घाटन किया। यूजेवीएनल व आईसीएल ने इस तकनीकी को तैयार किया है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में जल विद्युत ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। इस तरह के छोटे प्रोजेक्ट बेहद कारगर हैं। उन्होंने अन्य शक्ति नहरों पर भी इस तरह की तकनीकी से बिजली उत्पादन के महत्व पर जोर दिया।

पढ़ें: उत्तराखंड के चुनावी मौसम में हड़ताल की हवा सरकार पर हावी
कंपनी के डायरेक्टर महेंद्र सिंह नय्यर ने बताया कि यहां पर पहले चरण में 20 मेगा वॉट विद्युत उत्पादन क्षमता की टरबाइन चलते पानी पर लॉन्च की गई है। यह तकनीकी लांचिंग के महज 8 घंटे के भीतर विद्युत उत्पादन शुरू कर सकती है।

पढ़ें: सरकार ने हाथ खड़े किए तो ग्रामीणों ने ही पहाड़ खोदकर बना दी सड़क
उन्होंने बताया कि चीला नहर पर ही करीब 150 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा, आईसीएल कंपनी के बोर्ड सदस्य कुलदीप परुलेकर, सुनील, पूर्व विधायक घनशाली भीमलाल आर्य, पालिका अध्यक्ष ऋषिकेश दीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

पढ़ें: देहरादून का आईएसबीटी फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खुला

chat bot
आपका साथी