लोक नृत्य में मटियावा व जाडो समूह के कलाकार सम्मानित

संवाद सूत्र, कालसी: एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना व जिला प्रशासन की ओर से कालसी में आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 03:00 AM (IST)
लोक नृत्य में मटियावा व जाडो समूह के कलाकार सम्मानित
लोक नृत्य में मटियावा व जाडो समूह के कलाकार सम्मानित

संवाद सूत्र, कालसी: एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना व जिला प्रशासन की ओर से कालसी में आयोजित दो दिवसीय हिलांस कृषि मेले का गुरुवार को समापन हो गया। सराहनीय कार्य करने वाले सहकारिता, उत्पाद समूहों, प्रगतिशील किसानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने वाले लक्ष्य उत्पादक समूह मटियावा और यमुना आजीविका सहकारिता जाडो को भी सम्मानित किया गया।

कालसी के पशु चिकित्सालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय हिलांस किसान मेले में आए 13 सहकारिता समूहों व 30 उत्पादक समूहों को अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा दो प्रगतिशील किसानों व क्षेत्र के दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को मेला समापन पर पुरस्कृत किया गया। मेले का अंतिम दिन लोक कलाकारों के नाम रहा। लोक कलाकारों ने जौनसार बावर के पारंपरिक हारूल, झेंता, रासो, तांदी आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालसी ब्लॉक प्रमुख अर्जुन ¨सह ने कलाकारों व विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों व विभिन्न समूहों के प्रयासों को सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लक्ष्य उत्पादक समूह मटियावा और यमुना आजीविका सहकारिता जाडो को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेला आयोजक व प्रभागीय परियोजना प्रबंधक वीके भटट, किरन चौहान, संजीव वाही, अंशुल, शशि पाल तोमर, गुलाब भट्ट, गजेंद्र तोमर, गोपाल तोमर, ईश्वरी भट्ट, स्वराज ¨सह चौहान, सुनील तोमर, भोपाल ¨सह तोमर आदि मौजूद रहे। मेले में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी: हिलांस किसान मेले में ओबीसीआरसेटी द्वारा आरसेटी बाजार का स्टाल लगाया गया। स्टाल पर चार स्वयं सहायता समूहों की 20 महिला सदस्यों ने समूहों द्वारा बनाए गए जैम, अचार, जैली, सॉस, पापड़, मोमबत्ती, नर्सरी के पौधे, जूट के बैग एवं कपड़े आदि सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन आरसेटी के निदेशक ललित कुमार गुप्ता ने किया। ओबीसीआरसेटी द्वारा किए गए इस प्रयास में रेखा देवी, मोना गर्ग, सोमा, अनिता शर्मा, कविता, नीता राठौर, राखी, काजल गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी