सिविल सचिवालय की टीम ने जीता क्रिकेट का खिताब

चतुर्थ शहीद स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में सिविल सचिवालय टीम ने खिताबी जीत हासिल की। प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में आयोजित की गई थी।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 06 Jan 2018 10:37 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jan 2018 10:45 PM (IST)
सिविल सचिवालय की टीम ने जीता क्रिकेट का खिताब
सिविल सचिवालय की टीम ने जीता क्रिकेट का खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में आयोजित चतुर्थ शहीद स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में सिविल सचिवालय टीम ने खिताबी जीत हासिल की। 

यूपीईएस ने शहीदों की स्मृति में अपने बिधोली परिसर में वार्षिक 'शहीद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस साल गढ़वाल राइफल्स के शहीद हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट की याद में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। 

फाइनल मैच उत्तराखंड सिविल सचिवालय और उत्तराखंड पावर स्पोर्टस ग्रुप के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये पावर स्पोर्टस ग्रुप ने 17.4 ओवर में कुल 139 रन बनाये। इस लक्ष्य को सचिवालय की टीम ने 15.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। सचिवालय के आशुतोष विमल ने तीन विकेट लिए व नाबाद 47 रन की निजी पारी खेली, इसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। 

यूपीईएस के कुलपति डॉ. दीपेंद्र झा ने शहीद हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद बिष्ट की पत्नी ऊषा बिष्ट को एक लाख 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। 

इस मौके पर यूपीईएस के मीडिया निदेशक अरुण ढांड, स्टूडेंटस डेवलपमेंट व स्पोर्टस के सहायक निदेशक मनीष मदान, मनीष यागनिक, लोकेंद्र दत्त शर्मा, अनंत प्रकाश मिश्र, अमर सक्सेना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: देहरादून ने कब्जाई अंडर-14 बालक वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप

यह भी पढ़ें: पुलिस की जीत में चमके चंदोला व नरेंद्र, अनस इलेवन भी जीता 

यह भी पढ़ें: अर्चना व कल्पना खेलेंगी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप

chat bot
आपका साथी