Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं उत्‍तराखंड तो दें ध्‍यान, अब आफलाइन काउंटर से होगा अगले सात दिन का पंजीकरण

चारधाम यात्रा पर आफलाइन काउंटर से अगले सात दिन का पंजीकरण होगा। यात्रा मार्गों पर दबाव कम करने के लिए यह नई व्यवस्था शुरू की गई है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने नई व्यवस्था की जानकारी दी। कहा एडवांस पंजीकरण पर यात्रा करने तमाम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 10:29 PM (IST)
Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं उत्‍तराखंड तो दें ध्‍यान, अब आफलाइन काउंटर से होगा अगले सात दिन का पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए बने आफलाइन पंजीकरण केंद्रों पर अब सिर्फ अगले सात दिन के लिए ही पंजीकरण होंगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए बने आफलाइन पंजीकरण केंद्रों पर अब सिर्फ अगले सात दिन के लिए ही पंजीकरण होंगे। पर्यटन विभाग ने यात्रा मार्गों पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए यह नई व्यवस्था बनाई है।

इसके अलावा जिन तीर्थयात्रियों ने एडवांस हेली टिकट व होटल बुकिंग करा ली है, लेकिन पंजीकरण नहीं कराया, ऐसे तीर्थयात्रियों को चेकपोस्ट और आफलाइन काउंटर पर दस्तावेजों की जांच के बाद पंजीकृत कर यात्रा कराई जाएगी।

आफलाइन काउंटर पर पंजीकरण प्रक्रिया नहीं है बंद

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि आफलाइन काउंटर पर पंजीकरण प्रक्रिया बंद नहीं की गई है। पंजीकरण स्लाट की उपलब्धता के अनुसार हो रहे हैं।

उपलब्ध स्लाट पर ही किया जा रहा यात्रियों का पंजीकरण

यात्रा रूट पर दबाव कम करने के लिए नई व्यवस्था के तहत आफलाइन काउंटर से अगले सात दिन के लिए उपलब्ध स्लाट पर ही यात्रियों का पंजीकरण किया जा रहा है। इसकी वजह बताते हुए पर्यटन सचिव ने कहा कि तमाम श्रद्धालु जुलाई व अगस्त के अग्रिम पंजीकरण पर मई में ही यात्रा करने निकल रहे हैं।

इससे यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर बनाए गए विभिन्न चेकपोस्ट पर बड़ी संख्या में ऐसे यात्री मिले हैं। ऐसे यात्रियों को तय तिथि पर ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।

यात्रा की समाप्ति को अभी काफी समय शेष

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का संचालन नियमानुसार व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। यात्रा की समाप्ति को अभी काफी समय शेष है। ऐसे में यात्रा के दौरान अव्यवस्था से बचने के लिए तीर्थयात्री किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें।

पर्यटन सचिव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्गों पर स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया गया है। यात्रियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए वाहनों पर टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है।

दर्शन को लागू होगी टोकन व्यवस्था

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि चारधाम दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू करने की तैयारी चल रही है। टोकन व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों को दर्शन के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। सभी अपने टोकन में तय समय पर दर्शन कर सकेंगे। इससे यात्रियों का लाइन में लगने का समय बचेगा, जिसमें वह धामों के आसपास भ्रमण कर सकेंगे। इससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी