कविता के माध्यम से बताई ¨हदी की उपयोगिता

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में नालंदा शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:00 PM (IST)
कविता के माध्यम से बताई ¨हदी की उपयोगिता
कविता के माध्यम से बताई ¨हदी की उपयोगिता

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में नालंदा शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने की। कवि सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने कविताओं एवं साहित्यिक रचनाओं का पाठ किया और हिन्दी के महत्व को रेखांकित किया। जिनमें गौतम पंत, परविन्द्र राठौर, साहिल चौहान, खुशी कंडवाल, दीक्षा जोशी, लक्की नौटियाल, भूमिका गुप्ता, दिव्या भट्ट, नेहा राणा आदि बाल कवियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी टेक ¨सह राणा, पुष्पा कलूड़ा, अजय ध्यानी, स्नेहलता गैरोला, डॉ. पुष्पा झाबा, देवानंद थपलियाल, वीरेंद्र रयाल आदि उपस्थित रहे। वहीं, ¨हदी दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर में राष्ट्रभाषा प्रेम बढ़ाने के लिए कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पांच की छात्रा सोनम द्वारा कविता के माध्यम से ¨हदी की उपयोगिता व महत्ता का वर्णन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अतुल बमराडा ने किया। इस अवसर पर ¨हदी अध्यापिका आशा बिष्ट ने बताया कि देश के लोगों को एक भाषा में पिरोने के उद्देश्य से वर्ष 1949 में एक समिति ने ¨हदी को राजभाषा के रूप में अपनाने को कहा। उसके बाद प्रतिवर्ष 1953 से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका रेखा पुरोहित द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। जिसमें कक्षा चार की छात्रा वैशाली आर्य को प्रथम स्थान मिला। उधर, मायाकुंड स्थित निश्शुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में भी ¨हदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल निदेशक डॉ. राजे नेगी व संरक्षक कमल ¨सह राणा ने ¨हदी भाषा का महत्व बताया। इस अवसर पर उत्तम ¨सह असवाल, आशुतोष कुड़ियाल, अंकित डोबरियाल, प्रिया क्षेत्री, प्रियंका कुकरेती, मीनाक्षी राणा, दीपिका पंत, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी