हर बाधा दूर करती है श्रीगणेश की पूजा

संवाद सूत्र, डोईवाला: आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के तत्वावधान में मिस्सरवाला में गण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:40 PM (IST)
हर बाधा दूर करती है श्रीगणेश की पूजा
हर बाधा दूर करती है श्रीगणेश की पूजा

संवाद सूत्र, डोईवाला: आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के तत्वावधान में मिस्सरवाला में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायकों द्वारा भगवान गणेश के भजन व जागर की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।

मिस्सरवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व निर्मल आई हॉस्पिटल के संत बाबा जोध¨सह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सुप्रसिद्ध गायिका सोनिया आनंद ने भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं लोक गायिका रेशमा शाह एवं लोक गायक साहब ¨सह रमोला द्वारा जागर एवं लोक गायन की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लच्छीवाला के स्थानीय कलाकारों ने धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीगणेश के पूजन से जीवन में आने वाली हर बाधा दूर होने के साथ ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। इसीलिए हम किसी भी शुभ कार्य से पूर्व प्रथम पूजन श्रीगणेश का करते हैं। निर्मल आई हॉस्पिटल ऋषिकेश के संत बाबा जोध ¨सह ने कहा कि धर्म व सत्य के मार्ग पर चलकर ही मनुष्य का कल्याण है। बीएसएफ डोईवाला संस्थान के द्वितीय कमांडेंट मनोज पैन्यूली, डिप्टी कमांडेंट बीएस रावत, संस्था की अध्यक्ष व पूर्व सभासद आशा कोठारी, संरक्षक मनोज नौटियाल, नवीन चौधरी, हरीश कोठारी, गुरुद्वारा डोईवाला गुरूद्वारे के प्रधान गुरदीप ¨सह, राजकुमार, सुंदरदास ने भी गणेश महोत्सव पर प्रकाश डाला। इस मौके राकेश शर्मा, प्रकाश कोठारी, नरेंद्र सागर, बॉबी शर्मा, सुनीता भट्ट, धीरेंद्र चौहान, बीना सेमवाल, उम्मेद ¨सह नेगी, आशीष कोठारी आदि उपस्थित रहे।

ये हुए सम्मानित

आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व संत बाबा जोध ¨सह द्वारा एवरेस्ट फतह करने वाली बीएसएफ के द्वितीय कमांडेंट मनोज पैन्यूली, डिप्टी कमांडेंट बीएस रावत, सब इस्पेक्टर कुलदीप ¨सह, हेड कांस्टेबल माधबन, अनवर हुसैन, केदार ¨सह, सुनील कुमार, एम्स ऋषिकेश के डीन डॉ. ब्रिजेंद्र ¨सह, निर्मल आश्रम ज्ञानदीप ऐकेडमी के छात्र रहे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अभिषेक रांगड़, गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड धारी शुभम कुमार को शाल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं शेरगढ़ निवासी हरकमल को नेत्रदान के लिए बाबा जोध ¨सह ने संस्था का प्रशस्ति पत्र दिया। लोक गायक सोनिया आनंद, रेशमा शाह व साहब ¨सह रमोला को भी आदर्श संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी