गंगा सुरक्षा से जुड़े कार्यो में लाएं तेजी : नितिका खंडेलवाल

जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने गंगा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यो की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि गंगा के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए हरसंभव प्रयास करें।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:06 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:06 AM (IST)
गंगा सुरक्षा से जुड़े कार्यो में लाएं तेजी : नितिका खंडेलवाल
मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने गंगा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यो की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया।

देहरादून, जेएनएन। जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने गंगा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यो की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि गंगा के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए हरसंभव प्रयास करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा और उत्तराखंड की आध्यात्मिकता से जुड़े चित्रों को प्रदर्शित करने के लिए त्रिवेणी घाट में पेंटिंग स्थल का जल्द चयन करें। इसके साथ ही उन्होंने ऋषिकेश में गंगा के सभी घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कहा। इसके लिए स्थानीय विधायक और ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने के निर्देश दिए।

वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने होटलों और रेस्टोरेंट में नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने और आगामी बैठक में उसका विवरण रखने के लिए कहा। उन्होंने उत्तराखंड पेयजल निगम को 26 एमएलडी एसटीपी से जुड़े कार्यो की प्रगति में तेजी लाने और रखरखाव के लिए परियोजनाओं को जल संस्थान को हस्तांतरित करते रहने का निर्देश दिया।

सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग को भी गंगा सुरक्षा से जुड़े कार्यो और दायित्वों को तेजी से पूरा करने के कहा गया। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को गंगा सुरक्षा समिति से जुड़े कायों की नियमित निगरानी करने और प्रगति विवरण से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरुण चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव बोले, जनपद में पर्यावरण से संबंधित समिति का होगा गठन

chat bot
आपका साथी