लॉकडाउन के दौरान कंपनी का सामान गायब, सुपरवाइजर पर मुकदमा दर्ज

बतौर सुपरवाइजर काम कर रहे एक शख्स ने कंपनी के मालिक को विश्वास में लेकर चाबियां ले ली और लॉकडाउन के दौरान मौका पाकर सामान गायब कर दिया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:39 PM (IST)
लॉकडाउन के दौरान कंपनी का सामान गायब, सुपरवाइजर पर मुकदमा दर्ज
लॉकडाउन के दौरान कंपनी का सामान गायब, सुपरवाइजर पर मुकदमा दर्ज

देहरादून, जेएनएन। राजपुर स्थित एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम कर रहे एक शख्स ने कंपनी के मालिक को विश्वास में लेकर चाबियां ले ली और लॉकडाउन के दौरान मौका पाकर सामान गायब कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओ राकेश शाह के अनुसार, राज कश्यप ने बताया कि उनकी एसएन वल्र्ड वाइड एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है। कंपनी हैंडीक्राफ्ट आइटम बनाती है। वर्ष 2011 से अविजित डे नामक व्यक्ति कार्यरत था। 2019 में उसे सुपरवाइजर बनाया गया। अविजित ने कंपनी के मालिक को विश्वास में ले लिया, जिसके कारण मालिक ने सभी चाबियां आरोपित के पास ही दे दी।

एसओ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपित ने कंपनी में रखे लैदर, लोहे का सामान जिसकी कीमत करीब 3 लाख 63 हजार रुपये थी, गायब कर दिए। इसके बाद अविजित ने धमकियां देनी शुरू कर दीं कि यदि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की तो वह जान से मार देगा। आरोपित कंपनी में कार्यरत ठेकेदारों से भी पैसे ऐंठता था। पैसे न देने के एवज में उन्हें काम से हटवा देने की धमकियां भी देता था। आरोपित ने फर्जी बिल, कागजात भी बनाए हैं, जिसके आधार पर वह कंपनी को नुकसान पहुंचाता आ रहा था।

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर के घर चोरों का धावा, गहने समेत लाखों का सामान चोरी

महिला को धमकाने वाले पर केस दर्ज

वसंत विहार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने व्यक्ति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ नत्थीलाल उनियाल के मुताबिक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी ज्वेलरी की दुकान है। लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी घाटा हुआ। जिसके कारण उन्होंने गौरव नामक व्यक्ति से ब्याज पर पैसे लिए थे। आधे पैसे लौटाने के बावजूद आरोपित महिला को धमकियां दे रहा है। एसओ ने बताया कि विवेक विहार निवासी आरोपित गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में थाने के सामने ही बेखौफ बदमाशों ने उखाड़ डाली एटीएम मशीन

chat bot
आपका साथी