उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने कसी कमर

बहुजन समाज पार्टी भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसकी शुरूआत देहरादून से करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई।

By BhanuEdited By: Publish:Sun, 26 Nov 2017 12:57 PM (IST) Updated:Sun, 26 Nov 2017 08:44 PM (IST)
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने कसी कमर
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने कसी कमर

देहरादून, [जेएनएन]: बहुजन समाज पार्टी भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसकी शुरूआत देहरादून से की गई। पार्टी की ओर से कुछ फेरबदल करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। 

बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने एमसी गौतम को देहरादून व टिहरी जिले का वामसेफ जिला संयोजक नियुक्त किया है। लक्ष्मीचंद को जिला महासचिव, बंटी सूर्यवंशी को बीवीएफ का जिला संयोजक बनाया गया। इसके अलावा जिले की सभी विधानसभाओं की जिम्मेदारी देते हुए मसूरी विधानसभा में धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह चोपड़ा, विजय मंडल, सुंदर लाल, मान सिंह गौतम को नियुक्त किया गया। 

राजपुर विधानसभा में शिव कुमार, डॉ. मनीराम, बंटी सूर्यवंशी, आशाराम व पद्म सिंह, रायपुर से श्याम सिंह, मेनपाल सिंह, दिग्विजय, दिनेश कुमार, विधानसभा चकराता, विकासनगर, सहसपुर, कैंट, धर्मपुर, डोईवाला में जिला प्रभारी रमेश कुमार, जिलाध्यक्ष सत्यपाल, सूरजभान, हरिदास व ऋषिकेश में प्रदीप कुमार जाटव, परमेश्वर राजभर, रवि जैन, रमेश कुमार, जिलाध्यक्ष सत्यपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा कमेटी सेक्टर व बूथ कमेटियों का गठन करेंगी। इस मौके पर अशोक पंवार, शकील अहमद, आरडी बर्मन, किशन लाल, श्रवण कुमार, विनोद कटारिया, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: घोटाले में शामिल बड़े मगरमच्छों को बचाने में जुटी एसआइटीः हरीश रावत 

यह भी पढ़ें: मुकदमा कराएं दर्ज या कार्रवार्इ झेलने को तैयार रहें हरीश रावत: भट्ट

यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले, राज्य के वित्तीय प्रबंधन में सरकार फेल

chat bot
आपका साथी