दस साल में किया नौ हजार यूनिट रक्तदान, हजारों मरीजों की बचाई जान

हरिद्वार में ब्लड वॉलंटियर्स ग्रुप की ओर से छेड़ी गई रक्तदान की मुहिम आज एक विशाल वृक्ष का आकार ले चुकी है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 08:39 PM (IST)
दस साल में किया नौ हजार यूनिट रक्तदान, हजारों मरीजों की बचाई जान
दस साल में किया नौ हजार यूनिट रक्तदान, हजारों मरीजों की बचाई जान

देहरादून, विनोद श्रीवास्तव। दस वर्ष पूर्व 'रक्तदान से जीवनदान' के संकल्प को साकार करने के लिए हरिद्वार में ब्लड वॉलंटियर्स ग्रुप की ओर से छेड़ी गई मुहिम आज एक विशाल वृक्ष का आकार ले चुकी है। दस साल में इन ब्लड वॉलंटियर्स ने नौ हजार यूनिट रक्त विभिन्न अस्पताल के ब्लड बैंकों को देकर हजारों मरीजों की जान बचाई है। जरूरत पड़ने पर इनका ग्रुप जिले की सीमाओं से बाहर भी गंभीर मरीजों के जान बचाने को चौबीसों घंटे तत्पर रहता है। 

ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार की टीम में जिला अस्पताल के स्टाफ से लेकर सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं की सहभागिता भी है। टीम का अभियान अब बड़े शिविर, जिसमें 350 यूनिट तक ब्लड डोनेट किया जाता है, तक पहुंच गया है। बीते दस वर्षों में टीम नौ हजार यूनिट रक्त एकत्र कर जिला अस्पताल हरिद्वार के ब्लड बैंक के अलावा एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश और देहरादून में संचालित ब्लड बैंक को दान दिया है। 

प्लेटलेट्स देने में भी आगे 

साल के पूरे 365 दिन सक्रिय रहने वाले ब्लड वॉलंटियर्स की टीम ने इस वर्ष कई डेंगू पीड़ितों को प्लेटलेट्स देकर उनका जीवन बचाया। आज सोशल नेटवर्किंग के जरिये ब्लड वालंटियर्स पूरे देश में अपनी सेवाएं देने को तत्पर हैं। 

इन संस्थाओं के सहयोग से मजबूत हुआ कारवां 

उत्तरांचल पंजाबी महासभा, हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन, लॉयंस क्लब हरिद्वार, ग्रेटर लायंस क्लब रानीपुर, रोटरी क्लब कनखल, डीपीएस रानीपुर, डीएवी स्कूल, लायंस मंदाकिनी, संकल्प प्रकाश संस्था, लाइफ सेवर ग्रुप, श्याम सखा मंडल, रोटरी क्लब सेंट्रल, गुरुकुल आयुर्वेद परिसर, ब्लड फ्रेंड्स देहरादून, राज्य कर विभाग हरिद्वार, साईं कुटुंब समिति, जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र, उत्तराखंड संस्कृत विवि, गुरुकुल कांगड़ी विवि, अंजुमन-ए-गुलमन मुस्तफा सोसायटी, रवि डायग्नोस्टिक आदि। 

यह भी पढ़ें:  उत्‍तरकाशी के इस गांव में दो सौ परिवार के हर हाथ में है रोजगार, पढ़ि‍ए पूरी खबर

ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक सदस्य अनिल अरोड़ा ने बताया कि ब्लड वॉलंटियर्स 29 उत्साही युवकों समेत लगभग 400 समर्पित लोगों की टीम है, जो रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने को हर समय तत्पर रहती है। इस टीम से लगातार दूसरे भी प्रेरणा ले रहे हैं और टीम के साथ जुड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए क्वीन और पुरुषों को किंग हर्बल टी, जानिए इसके फायदे

chat bot
आपका साथी