उत्तराखंड में अगस्त क्रांति की शुरूआत करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में नौ अगस्त से 20 अगस्त तक अगस्त क्रांति की शुरूआत करेगी। इसमें कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों व स्टिंग को लेकर क्रांति यात्रा चलाई जाएगी।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 13 Jul 2016 11:43 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jul 2016 11:46 AM (IST)
उत्तराखंड में अगस्त क्रांति की शुरूआत करेगी भाजपा

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में नौ अगस्त से 20 अगस्त तक अगस्त क्रांति की शुरूआत करेगी। इसके तहत प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों व स्टिंग को लेकर क्रांति यात्रा चलाई जाएगी।

गत दिवस नई दिल्ली में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की ओर से तय कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि अगस्त से भाजपा प्रदेश में जगह-जगह कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का पर्दाफाश करेगी। इसके तहत जनता के बीच आपदा, आबकारी व स्टिंग आदि के मुद्दों को उठाया जाएगा।

पढ़ें-2017 के चुनाव में पार्टी का नेतृत्व संभालने को तैयार खंडू़ड़ी
बैठक में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी बतौर सदस्य पहली बार शिरकत की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, सांसद मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी (से.नि), भगत सिंह कोश्यारी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व राज्यलक्ष्मी शाह मौजूद रहीं।

पढ़ें: उपनल हड़तालियों से बोले हरक, मुझे डर था कहीं सीएम आपको हटा न दें
पढ़ें:-उत्तराखंड: भंडारी पर रार, घर वापसी से कांग्रेस का इन्कार

chat bot
आपका साथी