लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा सपूड़ा साफ-हरीश रावत

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 08:44 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा सपूड़ा साफ-हरीश रावत
लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा सपूड़ा साफ-हरीश रावत

जागरण संवाददाता, विकासनगर:

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी व महंगाई को देखते हुए वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता पूरी तरह से भाजपा को नकार देगी। हालही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। इससे यह साबित होता है कि लोग अब केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से खिन्न हो चुके हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डाकपत्थर स्थित जेई क्लब में आर्यन संगठन के विजय समारोह के दौरान कही।

सोमवार को वीर शहीद केसरीचंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में आर्यन संगठन की अर्चना चौहान के छात्र संघ महासचिव बनने पर जेई क्लब में विजय समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस शासन में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कई विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाकर शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास किया। शिक्षा क्षेत्र में जो भी संगठन बने हुए हैं, छात्रों को संग लेकर चल रहे हैं। बेहतर शिक्षा के लिए कांग्रेस सरकार ने कई काम किए थे। पूर्व सीएम ने आर्यन संगठन की ओर से चलाए जा रहे अनाज बैंक, ब्लड बैंक, वस्त्र बैंक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसा करके संगठन अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा है। समारोह में छात्र छात्राओं ने गढ़वाली व जौनसारी नृत्यों की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर कमल ¨सह नेगी, मनीष चतुर्वेदी, दीपक कुमार, विशाल साहू, विनय, सौरभ, उत्तम नेगी, शुभम भटनागर, जसपाल, कविता, अंजलि, वंदना, काजल, अजीत आदि मौजूद रहे। आदेश को सदस्यता ग्रहण करायी

विकासनगर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आदेश राणा को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता ग्रहण करायी। उनसे पार्टी व छात्र हितों में कार्य करने की अपेक्षा जतायी। तिलक भवन में एनएसयूआइ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बालक राम शर्मा, समीर अंसारी, आकाश आजाद, मोहित रतूड़ी, र¨वद्र सिह, साहिल, दीपक, मोहित कश्यप, जगमोहन शाह, सलमान, सचिन कश्यप, रेहान, विशाल, साहिल पठान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी