पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी का निधि संग्रह अभियान शुरू

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर बीजेपी ने आजीवन सहयोग निधि संग्रह अभियान की शरुआत की।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 25 Dec 2017 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Dec 2017 09:00 PM (IST)
पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी का निधि संग्रह अभियान शुरू
पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी का निधि संग्रह अभियान शुरू

देहरादून, [जेएनएन]: बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को समर्पण दिवस के तौर पर मना रही है। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में आजीवन सहयोग निधि  संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिससे संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश होगी। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीजेपी ने आजीवन सहयोग निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की, जो 25 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अभियान के जरिए बीजेपी संगठन को मजबूत बनाने के लिए 25 करोड़ की धनराशि एकत्र करेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल, माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, खाजान दास, गणेश जोशी, हरबंस कपूर समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद। 

यह भी पढ़ें: देश की संस्कृति को बचाने में पंडित मालवीय का अहम योगदान

यह भी पढ़ें: उक्रांद ने इंद्रमणि बडोनी को जयंती पर किया याद 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

chat bot
आपका साथी