तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा

आज सुबह पटेलनगर थाना क्षेत्र में लालपुल पर डंपर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डंपर को सीज कर दिया।

By sunil negiEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 10:51 AM (IST)
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा

देहरादून। आज सुबह पटेलनगर थाना क्षेत्र में लालपुल पर डंपर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डंपर को सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह हीलाल खान (40 वर्ष) निवासी संजय कॉलोनी बाइक से आइएसबीटी की ओर जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे पटेलनगर थाना क्षेत्र में लालपुल पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर और हीलाल की बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में हीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि चालक सोनू निवासी गणेशपुर बिहारीगढ़ सहारनपुर (यूपी) को गिरफ्तार कर डंपर को सीज कर दिया।
पढ़ें- पिकअप दुर्घटना में लापता एक यात्री का शव मिला

chat bot
आपका साथी