बिहार चुनाव में 14 आइएएस और पांच आइपीएस की ड्यूटी

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 14 आइएएस और पांच आइपीएस अधिकारी भी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में अपना सहयोग देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:12 PM (IST)
बिहार चुनाव में 14 आइएएस और पांच आइपीएस की ड्यूटी
बिहार चुनाव में 14 आइएएस और पांच आइपीएस की ड्यूटी

राज्य ब्यूरो, देहरादून: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 14 आइएएस और पांच आइपीएस अधिकारी भी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में अपना सहयोग देंगे।

बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान तीन चरणों में होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। केंद्र सरकार ने इन चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने को प्रदेश के आइएएस व आइपीएस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। आइएएस अधिकारियों में आशीष जोशी, डी सेंथिल पांडियन, रंजीत कुमार सिन्हा, एस ए मुरुगेशन, वी षणमुगम, आर राजेश कुमार, वीके सुमन, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान, आनंद स्वरूप, बालमयंक मिश्रा, दीपेंद्र चौधरी, आशीष चौहान व हरिचंद्र सेमवाल चुनाव संपन्न कराने को बिहार जाएंगे। वहीं आइपीएस अधिकारियों में केवल खुराना, कृष्ण कुमार वीके, मुख्तार मोहसिन, राजीव स्वरूप व जन्मजेय पी कैलाश बिहार जाएंगे।

chat bot
आपका साथी