बलूनी की पहल को ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने सराहा

पौड़ी जिले के निर्जन हो चुके बौर गांव को अंगीकृत कर इसे आबाद करने की राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की पहल को केंद्रीय मंत्रियों का संबल मिलने का क्रम जारी है।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:02 PM (IST)
बलूनी की पहल को ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने सराहा
बलूनी की पहल को ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने सराहा
राज्य ब्यूरो, देहरादून पौड़ी जिले के निर्जन हो चुके बौर गांव को अंगीकृत कर इसे आबाद करने की राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की पहल को केंद्रीय मंत्रियों का संबल मिलने का क्रम जारी है। इस कड़ी में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने रविवार को बलूनी को भरोसा दिलाया कि बौर गांव के विकास को उनका मंत्रालय हर संभव मदद मुहैया कराएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री यादव ने बौर गाव को पुन: बसाने की पहल का स्वागत किया और कहा कि यह गाव बढ़े और फले-फूले, उनकी यही कामना है। उधर, राज्यसभा सदस्य बलूनी ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के आश्वासन से निसंदेह गांव के पुनर्जीवन में तेजी आएगी । उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड में तेजी से हो रहा पलायन रुकेगा और विभागीय सहयोग से मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। साथ ही रोजगार सृजन के गंभीर प्रयास भी किए जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय संचार व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशकर प्रसाद, कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपने मंत्रालयों के जरिये बौर गाव के विकास के लिए आश्वासन दिया है।
chat bot
आपका साथी