Uttarakhand Lockdown: एक बजे तक खुले बैंक, राहत धनराशि भेजने के बाद बैंकों में सामान्य रहे हालात

जनधन खातों में केंद्र सरकार की ओर से राहत धनराशि भेजे जाने के बाद बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद थी लेकिन हालात सामान्य रहे।

By Edited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 07:44 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown: एक बजे तक खुले बैंक, राहत धनराशि भेजने के बाद बैंकों में सामान्य रहे हालात
Uttarakhand Lockdown: एक बजे तक खुले बैंक, राहत धनराशि भेजने के बाद बैंकों में सामान्य रहे हालात

देहरादून, जेएनएन। जनधन खातों में केंद्र सरकार की ओर से राहत धनराशि भेजे जाने के बाद बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद थी, लेकिन हालात सामान्य रहे। कुछ बैंकों में तो एक वक्त में इक्का-दुक्का उपभोक्ता ही नजर आए। वहीं, कोरोना से बचाव के मद्देनजर बैंकों में इंतजाम पुख्ता नजर आए। हर उपभोक्ता को गेट पर हाथ सेनिटाइज कराने के बाद ही बैंक में घुसने दिया गया। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक बार में सीमित खाताधारकों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। बैंक कर्मी भी सुरक्षा को लेकर सतर्क दिखे।

शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को बैंक सुबह आठ बजे खुले। दोपहर एक बजे तक खाताधारकों के कामकाज निपटाए गए। इसके बाद शाम पाच बजे तक बैंक कर्मचारियों ने अपने नियमित काम किए। पंजाब नेशनल बैंक सर्किल ऑफिस के वरिष्ठ प्रबंधक संतोष सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को ज्यादातर जनधन खाताधारक ही बैंक पहुंचे। जनधन खातों में भेजी गई राहत धनराशि निकालने के लिए बैंकों में एकाएक भीड़ न उमड़े, इसके लिए पहले ही व्यवस्था कर दी गई थी कि शुक्रवार को वही जनधन खाताधारक बैंक जाएं, जिनके खाते का अंतिम अंक शून्य या एक हो। इसके चलते बैंकों में हालात सामान्य रहे। खाताधारकों को रजिस्टर में एंट्री और हाथ सेनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया गया। खाताधारकों के साथ बैंक कर्मियों के बीच भी फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को वही जनधन खाताधारक बैंक आएं, जिनके खाते का अंतिम अंक दो या तीन है।

चाय-बिस्किट के सहारे कटा दिन 

लॉकडाउन के कारण टाइमटेबल बदलने से कई बैंककर्मी सुबह सिर्फ नाश्ता करके बैंक पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी कई कर्मी सिर्फ चाय-बिस्किट खाकर बैंक पहुंचे। चूंकि बाजार में खाने-पीने की दुकानें बंद है। इसलिए उन्हें पूरा दिन सुबह के नाश्ते के सहारे ही काटना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की पोटली 27 लाख चेहरों पर बिखेरेगी खुशी, पढ़िए पूरी खबर

सुरक्षा के लिए परिवार से दूरी 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बैंककर्मी पूरी एहतियात बरत रहे हैं। बैंक प्रबंधन भी उन्हें सुरक्षा के इंतजाम उपलब्ध करा रहा है। लेकिन, नकदी से फैलने वाले संक्रमण को लेकर बैंककर्मी चिंतित हैं। हालाकि, इससे बचाव के लिए बैंक ने दस्ताने उपलब्ध कराए हैं। फिर भी कई बैंककर्मी घर में अलग-थलग रहने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि किसी भी सूरत में घर तक कोरोना की आंच न पहुंचे। वह अपने कपड़े भी खुद धो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: सामान्य होने लगी खाद्य पदार्थो के स्टॉक की स्थिति, आटे की आवक बढ़ी

chat bot
आपका साथी