शहीद के परिजनों को सेना ने दिया मृत्‍यु प्रमाणपत्र, बैंक और बीमा कंपनी ने मानने से किया इन्‍कार

सेना की आरे से जारी शहीद के मृत्यु प्रमाणपत्र को बैंक और बीमा कंपनी ने मानने से इन्‍कार किया है। इस पर परिजनों और लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 04:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 04:12 PM (IST)
शहीद के परिजनों को सेना ने दिया मृत्‍यु प्रमाणपत्र, बैंक और बीमा कंपनी ने मानने से किया इन्‍कार
शहीद के परिजनों को सेना ने दिया मृत्‍यु प्रमाणपत्र, बैंक और बीमा कंपनी ने मानने से किया इन्‍कार

ऋषिकेश, [जेएनएन]: जम्मू कश्मीर में 2 माह पूर्व शहीद हुए तीर्थ नगरी के लाल विकास गुरूंग के सेना द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र को बैंक और बीमा कंपनी ने मानने से इन्‍कार किया है। इस मामले में नागरिकों ने तहसील में प्रदर्शन कर शहीद के परिजनों के साथ ऐसा व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नागरिकों द्वारा उप जिलाधिकारी को सौंपा गए ज्ञापन में अवगत कराया गया कि शहीद विकास गुरूंग के पिता रमेश गुरंग को भारतीय सेना द्वारा मृत्यु संबंधी प्रपत्र दिए गए थे। स्थानीय ग्राम पंचायत अधिकारी इन प्रपत्रों को मानने से इन्‍कार कर रहे हैं। बीमा कंपनी और संबंधित बैंक शहादत वाले क्षेत्र के निकाय अथवा पंचायत सचिव के प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं।

उप जिलाधिकारी ने नागरिकों को इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार अग्रवाल, जय दत्त शर्मा, रवि कुमार जैन, ज्योति सजवाण, विवेक तिवारी, हरिओम वर्मा राजेश कुमार, महेश प्रजापति आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: नाले का पानी सड़कों पर आने से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

यह भी पढ़ें: बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा, किया प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी