विधानसभा अध्यक्ष ने की श्मशान घाट, सुरक्षा दीवार व स्ट्रीट लाइट की घोषणा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने रायवाला क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये की लागत से शमशान घाट निर्माण डेढ़ लाख रुपए की लागत से प्रतीत नगर में सुरक्षा दीवार और क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 04:51 PM (IST)
विधानसभा अध्यक्ष ने की श्मशान घाट, सुरक्षा दीवार व स्ट्रीट लाइट की घोषणा
रविवार को रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने घोषणा की।

रायवाला, जेएनएन। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने रायवाला क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये की लागत से शमशान घाट निर्माण, डेढ़ लाख रुपए की लागत से प्रतीत नगर में सुरक्षा दीवार और क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की।

रविवार को रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि रायवाला क्षेत्र सहित संपूर्ण ऋषिकेश विधानसभा में विभिन्न विभागों से विकास के कार्य व्यापक स्तर पर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आंतरिक मोटर मार्गों का निर्माण से लेकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत एवं तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि विधायक निधि, राज्य योजनाओं एवं जिला योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में अनेक कार्य संचालित किए जा रहे हैं, जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। रायवाला क्षेत्र में पूर्व में भी अनेक विकास के कार्य संचालित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि श्मशान घाट निर्माण के लिए स्थानीय नागरिक लंबे समय से मांग कर रहे थे। विधायक निधि से तीन लाख रुपये की लागत से मशान घाट के निर्माण के कार्य को पूरा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: देहरादून: अब लेखपालों की रिपोर्ट फील्ड से होगी ऑनलाइन, दिए जाएंगे टैबलेट

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीत नगर में सुरक्षा दीवार के लिए भी डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोगों को अंधेरे की वजह से कोई परेशानी ना हो इसलिए 100 स्ट्रीट लाइट लगाने की भी विधायक निधि से घोषणा की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान सागर गिरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निकिता चौहान, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, सतपाल सैनी, चंद्रकांता बेलवाल, रायवाला के उप प्रधान जयानंद डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, राजवीर रावत आदि उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अवैध शराब मामले में सजा बढ़ाने के लिए एक्ट में संशोधन की तैयारी

chat bot
आपका साथी