महिलाओं से माफी मांगे रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल

देहरादून में आर्यन संगठन ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक पीड़ित महिलाओं से माफी मांगे।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 10:21 AM (IST)
महिलाओं से माफी मांगे रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल
महिलाओं से माफी मांगे रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल

देहरादून, [जेएनएन]: महिलाओं के साथ अभद्रता के विरोध में आर्यन संगठन ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। 

आर्यन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा एवं डीएवी महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव आकाश गौड़ के नेतृत्व में छात्रों ने डीएवी कॉलेज गेट पर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही पीड़ित महिलाओं से माफी मांगने की मांग की। राणा ने कहा कि महिलाओं के साथ अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इस दौरान पर सोनू बिष्ट, सोहन नेगी, यश बिष्ट, आदित्य बिष्ट, शूरवीर सिंह चौहान, संदीप कुकरेती, संजय चंद, देवेंद्र प्रताप भंडारी, गौरव रावत, सूरज भट्ट आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: विधायक ठुकराल पर महिला से मारपीट और गाली गलौज का आरोप

यह भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के कुलसचिव निलंबित, जांच कमेटी गठित

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के पुत्र के विवाह का उत्साह पड़ा भारी, दो प्रशासनिक अधिकारी निलंबित

chat bot
आपका साथी